Sarfaraz khan: घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz khan) को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने 3 अर्धशतक की मदद से 200 रन बनाए थे. वहीं उस साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी हो सकती है. लेकिन, इस सीरीज से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्हें इस टूर्नामेंट में के लिए कप्तान के रूप में चुना गया है.
Sarfaraz khan को मिली इस टीम की कमान
- सरफराज खान (Sarfaraz khan) ने अपनी मेहनत के दम पर टीम इंडिया का सफर तय किया है. उनकी इस सफलका के लिए उनके पिता नौशाद खान को जाता है. जिन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पर्दे की पीछे दिन रात एक कर दी.
- वहीं अब उनके बेटे के लिए क्रिकेट की दुनिया में रास्ते खुलते चले जा रहे हैं. टीम इंडिया में टेस्ट डेब्यू करने के बाद अब उन्हें कप्तानी मिल गई है.
- सरफराज खान को बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 (Buchi Babu Tournament 2024) के लिए मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किया गया है.
अजिंक्य रहाणे की गैर मौजूदगी मिली कप्तानी
- घरेलू क्रिकेट में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम के लिए उपलब्ध नहीं है. वह इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. रहाणे की गैर हाजिरी में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने सरफराज खान (Sarfaraz khan) को कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया.
- रिपोर्ट की माने तो अजिंक्य रहाणे के पास ज्यादा समय नहीं बचा है. वह अपने क्रिकेट के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में मुंबई सरफराज को अगले कप्तान के रूप में तैयार कर रही है.
- बता दें कि मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ जैसे बड़े खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करते हैं. अब इन बड़े खिलाड़ियों को अपने जूनियर सरफराज की कप्तानी में खेलना पड़ेगा.
बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 के लिए मुंबई की टीम का हुआ ऐलान: सरफराज खान (कप्तान), सिद्धेश लाड, दिव्यांश सक्सेना, अमोघ भटकल, अखिल हेरवाडकर, मुशीर खान, नूतन गोयल, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, तनुष कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, हिमांशु सिंह, धनित राउत, सिल्वेस्टर डिसूजा, जुनैद खान, हर्ष तन्ना.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले दिनेश कार्तिक ने रातों-रात छोड़ी RCB, अब इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे क्रिकेट, हुआ ऑफिशियल ऐलान