टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने किए अपने टीम में 3 बदलाव, सरफराज अहमद की हुई वापसी

author-image
Sonam Gupta
New Update
ahmad

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को पिछले महीने आगामी टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में नहीं चुना गया था। लेकिन अब पाकिस्तान टीम के चयनकर्ता ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया है। सरफराज ही नहीं 15 सदस्यीय टीम में 3 बदलाव किए गए हैं। खुशदिल शाह, उप विकेटकीपर आजम खान और तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन अब टी20 विश्व कप स्क्वाड से बाहर हैं।

Sarfaraz Ahmed की हुई टीम में वापसी

Sarfaraz Ahmed

सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2019 विश्व कप टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई थी। उसके बाद ही सरफराज को कप्तानी से हटा दिया गया था और कुछ ही वक्त बाद उन्हें टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया। अब पिछले महीने जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप के लिए चयन हुआ था, तब उस टीम में Sarfaraz Ahmed को जगह नहीं मिली थी। मगर अब सरफराज स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की विज्ञप्ति में वसीम के हवाले से कहा गया,

“खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा करने और टीम मैनेजमेंट के परामर्श के बाद, हमने टी20 विश्व कप 2021 के लिए हैदर अली, फखर जमान और सरफराज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।”

10 अक्टूबर है टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख

Sarfaraz Ahmed

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 16 टीमों के पास टीम में बदलाव करने की समय सीमा 10 अक्टूबर है, इसलिए पाकिस्तान ने समय रहते टीम में बदलाव कर लिए हैं। वसीम ने कहा कि पीठ के निचले हिस्से में डिस्क की समस्या के बाद शीर्ष क्रम बल्लेबाज सोहैब मकसूद को फिटनेस और चिकित्सकीय सलाह पर टीम में शामिल किया गया है। बल्लेबाज खुशदिल शाह, उप विकेटकीपर आजम खान और तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन अब टी20 विश्व कप स्क्वाड से बाहर हैं।

टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैब मकसूद।

रिजर्व: खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी, और उस्मान कादिर।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम सरफराज अहमद टी20 विश्व कप 2021