VIDEO: पाकिस्तानी सरजमीं पर पहला टेस्ट रन बनाते ही रो पड़े सरफराज खान, 12 साल बाद पूरा हुआ सपना तो खुदा को किया याद

Published - 26 Dec 2022, 12:17 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:16 AM

Sarfaraz Khan - first Test run in Pakistan

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस दौरे का पहला टेस्ट मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने इस मुकाबले में अपने उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की जगह बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को खेलने का मौका दिया। इस दौरान पाकिस्तानी सरजमीं पर पहला टेस्ट रन बनाते ही सरफराज अहमद भावुक हो गए और उनकी आंखो में आंसू आ गए। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पहला रन बनाते ही भावुक हुए Sarfaraz Ahmed

पहला टेस्ट रन बनाते ही रो पड़े Sarfaraz Ahmed, वीडियो वायरल

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला काफी रोमांचक होता जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजो ने शुरूआती सेशन में कमाल की बढ़त बना कर रख रखी थी। पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर के 4 बल्लेबाज जल्दी आउट होने के बाद सरफराज अहमद और बाबर आजम ने पारी को संभाला।

जब सरफराज (Sarfaraz Ahmed) क्रीज पर उतरे तो वह पाकिस्तानी सरजमी पर अपना पहला मुकाबला खेलने आए। इसके अलावा इस बल्लेबाज को 2019 के बाद दोबारा से टीम में खेलने का भी मौका मिला। इसी मैच से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सरफराज एक लंबे समय के बाद कराची के मैदान पर टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर आए। जैसे ही वह अपना पहला रन दौड़कर बनाते है वैसे ही वह आसमान में देखकर काफी ज्यादा भावुक हो जाते हैं।

Sarfaraz Ahmed ने 3 साल बाद खेली अर्धशतकीय पारी

Sarfraz Ahmed devastated after Pakistan's narrowest Test defeat - India Today

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 3 विकेट महज 48 रनों पर गिर गए। पाकिस्तान की शुरूआत बेहद शर्ममाक रही पाकिस्तान टीम के तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान बाबर आजम का साथ देने क्रीज पर आए साउद शकील। दोनो के बीच 72 रनों की साझेदारी देखने को मिली। पारी को तेज अंजाम देने के चक्कर में शकील 22 रन के स्कोर पर टिम साउदी का शिकार बने।

इसके बाद क्रीज पर आए सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) और बाबर के बीच 150 से ज्यादा रनो की साझेदारी हो चुकी है। बाबर अपना शतक जड़कर और सरफराज नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल कर मैदान पर जमे हुए हैं।