टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी का विश्व क्रिकेट दीवाना है। सूर्या मैदान के चारों कोनों में शॉट मारने की क्षमता रखते हैं। यही कारण है कि सूर्य को भारत का मिस्टर 360 भी कहा जाता है। वह अक्सर मैदान पर अपने अजीब और अनोखे शॉट्स के लिए जाने जाते हैं।
इसी बीच घरेलू टूर्नामेंट में एक ऐसा बल्लेबाज सामने आया है, जिसके शॉट्स को देखकर ऐसा लगता है कि ये खिलाड़ी भी अजीबो-गरीब शॉट खेलने में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से भी माहिर है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
सरथ कुमार ने Suryakumar Yadav की तरह शॉट खेला
दरअसल, इस समय देश में तमिलनाडु प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट चल रहा है। इस टी20 लीग में कई युवा खिलाड़ी सामने आए हैं, जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच 7 जुलाई को लाइका कोवई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच क्वालीफायर 1 मैच खेला गया। इस मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स के बल्लेबाज सरथ कुमार ने शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)की तरह अंतरंग शॉट खेले। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। इसका वीडियो नीचे देखा जा सकता है।
वीडियो देखें
C Sarath Kumar 😳 pic.twitter.com/L0ZIwOYN7Y
— Robin (@robin_rounder) July 7, 2023
सरथ कुमार ने तूफानी पारी खेली
सरथ कुमार ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में कुल 62 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 1 चौका निकला. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 238 के करीब रहा। इस पारी के दौरान सरथ कुमार ने ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दअरसल सरथ कुमार पहले दाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन इस दौरान वह एक शॉट खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गये। उस गेंद पर एक पहिया लगाओ। इन शॉट्स को देखकर ऐसा लग रहा था कि सरथ कुमार ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)से बेहतर शॉट खेला है।
लाइका कोवई किंग्स बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स मैच का हाल
इसके अलावा लाइका कोवई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स मैच की बात करें तो इस मैच में लाइका कोवई किंग्स ने 20 ओवर में कुल 193 रन बनाए। जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम सरथ कुमार की तूफानी पारी की बदौलत 163 रन ही बना सकी। नतीजा यह हुआ कि लाइका कोवई किंग्स की टीम ने यह मैच 30 रनों से जीत लिया।