WTC FINAL: पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान, शार्दुल को दी प्राथमिकता, जडेजा के बाहर होने को लेकर बताई वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sarandeep Singh-jadeja

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का मुकाबला जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसै-वैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी-अपनी सलाह देने में लगे हैं. 18 से 22 जून के बीच ये मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच द एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी बीच पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने भी रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) को लेकर बड़ी बात कही है. साथ ही उन्होंने 4 सीमर को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया रखी है.

पूर्व चयनकर्ता को क्यों लगता है कि, शार्दुल सिराज से पहले टीम की प्रायोरिटी होने चाहिए

Sarandeep Singh

दरअसल पूर्व सलेक्टर का मानना है कि, यदि साउथैम्प्टन में 18 जून को बादल छाए रहते हैं, तो भारत चौतरफा तेज आक्रमण के साथ जाने के बारे में सोच सकता है. इस बारे में पीटीआई-भाषा से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि,

'यदि स्थिति खराब होती है तो आप इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बाद एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकते हैं'.

चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर सरनदीप सिंह (Ravindra jadeja) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल शार्दुल ठाकुर को चुना है. उनका कहना है कि, यदि टीम इंडिया चार पेसर्स के साथ उतरता है तो उसे मोहम्मद सिराज के बजाय शार्दुल को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए. पूर्व क्रिकेटर का कार्यकाल इसी साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के साथ खत्म हो गया था. हालांकि मोहम्मद सिराज के बजाय शार्दुल को पहली प्रायोरिटी देने की एक बड़ी वजह पूर्व क्रिकेटर के पास उनकी बल्लेबाजी है.

परिस्थितियों के हिसाब से शार्दुल गेंद को करा सकते हैं स्विंग

publive-image

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान शार्दुल ने इस दौरान टीम इंडिया के दमदार बल्लेबाजी की थी जब भारत को उस योगदान की खास जरूरत थी. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने अपनी पसंद कारण बताते हुए कहा कि, शार्दुल अनुकूल परिस्थितियों में गेंद को अधिक स्विंग करा सकते हैं और निचले क्रम पर रन बनाने की उनकी क्षमता टीम के लिए अतिरिक्त फायदा हो सकती है.

इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए सरनदीप सिंह (Ravindra jadeja) ने ये भी कहा कि,

"निचले क्रम में आपको रन बनाने की जरूरत होगी, जिसमें शार्दुल मदद कर सकता है. क्योंकि उन्हें घरेलू क्रिकेट में सालों का अनुभव है और उनका क्रिकेट माइंड भी बहुत तेज है".

रविंद्र जडेजा को इस वजह से बैठना पड़ेगा बाहर

publive-image

आगे जब पूर्व चयनकर्ता से ये सवाल किया गया कि, यदि विराट कोहली और टीम प्रबंधन चार तेज गेंदबाजों को खिलाने का निर्णय लेते हैं तो भारत का अकेला स्पिनर कौन होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने रविचंद्रन अश्विन का नाम लेते हुए कहा इसे ही होना चाहिए. क्योंकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम में बहुत सारे बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं, जिसका मतलब है कि जडेजा को बाहर बैठना पड़ सकता है.

सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh)  ने साफतौर पर अपने बयान में ये बात कही कि,

'यदि चौथा तेज गेंदबाज चुना जाता है तो रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) को बाहर बैठना होगा. अश्विन को खेलना चाहिए क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम में बाएं हाथ के कई बल्लेबाज मौजूद हैं.'

जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज रविंद्र जडेजा रविचंद्रन अश्विन शार्दुल ठाकुर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021