WATCH: गिल ने MI को प्लेऑफ में पहुंचाकर जीता सारा का दिल, फिर सचिन की लाडली ने इस अंदाज़ में किया शुक्रिया! वायरल हुआ ट्वीट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
गिल ने MI को प्लेऑफ में पहुंचाकर जीता सारा का दिल

Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम पहुँची हैं. मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुँचाने का श्रेय गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को दिया जा रहा है. गिल ने बैंगलोर के खिलाफ सीजन के आखिरी लीग मैच में शतक जड़ न सिर्फ बैंगलोर को सीजन से बाहर किया था बल्कि मुंबई को प्लेऑफ का टिकट भी दिला दिया था.

गिल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए क्रिकेट फैंस खासकर मुंबई (Mumbai Indians) के फैंस जहां खूब तारीफ कर रहे हैं वहीं RCB फैंस की तरफ से उन्हें खूब गालियां भी मिली हैं. इसी बीच सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) का ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने शुभमन का समर्थन किया है.

सारा का ट्वीट हुआ वायरल

Sara Tendulkar

गुजरात और बैंगलोर के बीच हुए मैच के बाद सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की तरफ से एक ट्वीट किया गया  है, इस ट्वीट में लिखा है, 'शुभमन मुंबई इंडियंस की तरफ से धन्यवाद.' हालांकि ये ट्वीट सारा तेंदुलकर नाम के अकाउंट से ही किया गया है और ये अकाउंट सारा तेंदुलकर का ही है इस बात की पुष्टी हम नहीं करते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच रिश्ते की खबर चलती रहती है इसलिए संभव है कि किसी फेक अकाउंट से भी ऐसी ट्वीट की जा सकती है.

https://twitter.com/i_saratendulkar/status/1660355032162897920?s=20

गिल को गालियां भी खूब मिली

Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) को बैंगलोर के खिलाफ खेली गई उनकी शतकीय पारी के लिए मुंबई इंडियंस के फैन तो काफी तारीफ कर रहे हैं लेकिन बैंगलोर के फैंस की तरफ से शुभमन के साथ साथ उनकी बहन को भी काफी गालियां सुननी पड़ी हैं. बैंगलोर के फैंस का कहना है कि अगर गिल ने शतक न लगाया होता तो शायद मुंबई की जगह बैंगलोर प्लेऑफ में पहुँचती.

बैक टू बैक शतक

Shubman Gill Shubman Gill (Source-IPL)

भारतीय क्रिकेट का प्रिंस कहे जा रहे शुभमन गिल ने इस सीजन में लगातार दो शतक जड़े हैं. पहला शतक उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ तो दूसरा बैंगलोर के खिलाफ लगाया. बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने 52 गेंदों में 8 छक्कों और 5 चौके की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली थी जो बैंगलोर के हार मुंबई के प्लेऑफ में पहुँचने का कारण बनीं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: फ्लाइट में मोहसिन खान काटा बवाल, क्रुणाल-बिश्नोई के साथ बदतमीजी करना पड़ा भारी! कोच ने लगाई जमकर फटकार

sara tendulkar shubman gill