सकलैन मुश्ताक को लेकर आई बड़ी खबर, टी20 वर्ल्ड कप से पहले पीसीबी बना रहा ये नया प्लान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Saqlain Mushtaq-T20 WC

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में उथल-पुथल जारी है. इसी बीच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. टीम के मुख्य कोच के पद को लेकर बोर्ड में लगाार चर्चा जारी है. इस पर किसे नियुक्त किया जाएगा अभी तक ये तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. क्या है इससे संबंधित पूरी खबर, जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए....

पीसीबी इस पूर्व खिलाड़ी को बना सकती है टीम का हेड कोच

Saqlain Mushtaq

दरअसल ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि पीसीबी सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) को टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि, इस दिग्गज स्पिनर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की घरेलू सीरीज के कोचिंग स्टाफ का नेतृत्व करना था. लेकिन, सुरक्षा कारणों के चलते मेहमान टीम ने दौरे को रद्द करने का ऐलान कर दिया था.

यानी कि अगर उन्हें यूएई और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का हेड कोच बनाया जाता है तो राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर उनकी पहली नियुक्ति अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए होगी. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद वो एक एक्टिव कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कई टीमों को अपने नेतृत्व में कोचिंग दी है.

कई टीमों को मुश्ताक दे चुके हैं कोचिंग

publive-image

सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने अभी तक जिन टीमों को कोचिंग दी है उसमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीम भी शामिल है. उन्होंने कई टीमों के साथ स्पिन गेंदबाजी कोच या सलाहकार के तौर पर भी अपने काम को अंजाम दिया है. यही कारण है कि, पीसीबी चाहता है कि वो हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अच्छी तरह से तैयार करें.

समा टीवी के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो, पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से एक खबर सामने आई है. जिसके जरिए ये दावा किया गया है कि, पीसीबी प्रमुख रमीज राजा से मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान टीम प्रबंधन ऑफिशियल घोषणा करने के लिए तैयार है. तो वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है.

ऐसा रहा है क्रिकेट में इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का रिकॉर्ड

publive-image

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) को देश के बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है. उन्होंने अपने करियर में 218 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 208 और वनडे में 288 विकेट हैं. इसके अलावा उन्होंने 49 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारी के दम पर कुल 927 रन बनाए है. इसके अलावा 169 वनडे मैचों में खेलते हुए उन्होंने कुल 711 रन बनाए हैं. में कुल 833 विकेट दर्ज हैं.

पीसीबी सकलैन मुश्ताक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप 2021