PAK VS AUS: सकलेन मुश्ताक ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले की भविष्यवाणी, बताया क्या होगा मैच का रिजल्ट

Published - 19 Mar 2022, 02:38 PM

Saqlain Mushtaq

Saqlain Mushtaq: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय 3 मैचों की बहुत ही रोमांचक टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. जिसका पहला मुकाबला रावलपिंडी और दूसरा मुकाबला कराची में खेला गया था. हैरानी की बात ये है कि दोनों ही मुकाबले ड्रॉ रहे और मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. हालांकि दूसरा टेस्ट मैच तकरीबन ऑस्ट्रेलिया जीत ही गई थी कि मेज़बान टीम ने बल्ले से अच्छा दमखम दिखाया और मैच को ड्रॉ करवाया. ऐसे में अब तीसरे मैच से पहले पाकिस्तान के हेड कोच सकलेन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने बड़ा बयान दिया है.

Saqlain Mushtaq ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले दिया बड़ा बयान

Saqlain Mushtaq

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 मार्च यानी सोमवार से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज़ का अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाएगा. जिसके लिए सकलेन मुश्ताक ने बहुत बड़ी बात कही है. उनका मानना है कि आखिरी मैच में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के लिए पूरी जान लगा देगी. साथ ही उनका यह भी मानना है कि तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच ड्रॉ नहीं रहेगा और मैच का नतीजा आएगा.

सकलेन मुश्ताक ने यह भी कहा कि पाकिस्तान तीसरे मुकाबले में मुश्किल क्रिकेट खेलेगा, जिससे मैच का नतीजा आ सकता है. मीडिया को बयान देते हुए सकलेन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने कहा,

"कराची में मुकाबला कराने के बाद हम आशावादी हैं और परिणाम के लिए मुश्किल क्रिकेट खेलने वाले हैं. खिलाड़ियों ने नामुमकिन को मुमकिन बना दिया और दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया. जिस तरह से पूरी टीम ने इतिहास रचा, उस पर मैं गर्व महसूस करता हूँ."

दूसरे टेस्ट मैच पर भी बोले मुश्ताक

Saqlain Mushtaq

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच दोनों ही टीमों द्वारा अच्छी बल्लेबाज़ी के प्रदर्शन करने की वजह से ड्रॉ रहा. हालांकि पहले टेस्ट मैच के मुकाबले दूसरे टेस्ट मैच में फिर भी थोड़ा रोमांच देखने को मिला.ऐसे में सकलेन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने दूसरे टेस्ट मैच को लेकर बोला कि,

"हां दूसरे टेस्ट के लिए सतह धीमी थी लेकिन इसने सभी बॉक्सों पर टिक कर दिया. इसने एक अच्छे टेस्ट के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा किया क्योंकि इसमें स्पिन, रिवर्स स्विंग और असमान उछाल था. दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष किया और इसे यादगार टेस्ट मैच बनाया. साथ ही उन्होंने मिडिल ऑर्डर बैटर फवाद आलम को बैक करते हुए कहा 'उन्होंने अपने तरीके से प्रदर्शन किया'."

इसके अलावा बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रहा है. 1998 में भी ऑस्ट्रेलया पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की जो टेस्ट सीरीज़ खेली गई थी, उसमें भी 2 मुकाबले ड्रॉ रहे थे जबकि 1 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. बहरहाल, क्या ऑस्ट्रेलिया फिर एक बार इतिहास दोहरा पाएगा या इस बार पाकिस्तान बाज़ी मारेगा? इस लिहाज़ से अब टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मैच और भी ज़्यादा दिलचस्प हो गया है.

Tagged:

PAK vs AUS Test Series 2022 Saqlain Mushtaq Austrailia Tour of Pakistan 2022 PAK VS AUS 3rd Test 2022 PAK vs AUS 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.