चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होते ही टीम को मिलेगा नया हेड कोच, 400 ज्यादा विकेट लेने वाले इस दिग्गज को सौंपने जा रहा है बोर्ड कमान
Published - 02 Mar 2025, 09:43 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। फिलहाल ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। इस मैच के बाद सेमीफाइनल की जंग शुरू हो जाएगी। पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन सेमीफाइनल की जंग शुरू होने से पहले एक टीम के कोच को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें हटाने का फैसला किया है। 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले उसी गेंदबाज को हेड कोच की जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। अब ये टीम कौन सी है, पहले ये बता देते हैं
Champions Trophy 2025 के बाद कोचिंग की कमान संभालेंगे ये दिग्गज
दरअसल, पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)में मेजबान का बेहद खराब खेल देखने को मिला। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी और आकिब जावेद की कोचिंग में टीम ने बेहद खराब खेल दिखाया। ग्रीन जर्सी वाली स्कीम एक भी मैच नहीं जीत पाई, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है। इतने खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच, अंतरिम कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे आकिब जावेद का पद खतरे में है।
आकिब जावेद की जगह सकलैन मुश्ताक कोच बन सकते
पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो पीसीबी आकिब जावेद की जगह अनुभवी स्पिनर सकलैन मुश्ताक को नया हेड कोच नियुक्त कर सकता है। आपको बता दें कि गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान के हेड कोच की भूमिका संभाली थी। लेकिन टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने यह जिम्मेदारी छोड़ दी थी, जिसके बाद आकिब जावेद को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)तक फाइनल कोच की जिम्मेदारी दी गई थी। उम्मीद थी कि अगर मेजबान टीम इस आईसीसी इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करती है तो आकिब जावेद को हेड कोच की भूमिका में रखा जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसके बाद उनकी कुर्सी खतरे में आ गई है।
पीसीबी का ऑफर स्वीकार किया
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कबीर ख्वाजा की रिपोर्ट में सकलैन मुश्ताक को पीसीबी की ओर से मुख्य हेड कोच का पद ऑफर किया गया है, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है। इस संबंध में उन्होंने पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से मुलाकात भी की है। उम्मीद है कि मुश्ताक न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं
ये भी पढ़िए : वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, गिल कप्तान, पंत उपकप्तान, तो इन 3 युवाओं का डेब्यू
Tagged:
Saqlain Mushtaq Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025