भारत में पैदा होने वाले लगभग हर उम्र वर्ग के व्यक्ति के DNA में क्रिकेट जरूर पाया जाता है। चाय की टपरी हो या सलून की दुकान, क्रिकेट मैच (Cricket Match) चल रहा हो तो सभी की आंखें बस गेंद और बल्ले के मिलाप को देखती रहती हैं। क्रिकेट (Cricket Match) के इस अनोखे प्रेम वाले देश भारत में क्रिकेट खेला भी कई प्रकार से जाता है। कभी कपड़े धोने वाली थापी का बल्ला बना लिया जाता है तो कभी काजग की गेंद।
भोपाल में होता है अनोखा Cricket Match
इसी कड़ी में भारत के भोपाल शहर में वैदिक पंडितों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। महर्षि महेश योगी की जयंती पर अंकुर ग्राउन्ड में ये अनोखा क्रिकेट मैच (Cricket Match) खेला जाता है। तंग पतलून या स्टाइलिश लोवर की जगह इस मैच के खिलाड़ी पारंपरिक धोती-कुर्ता पहन सामने वाली टीम से मुकाबला करते हैं। इतना ही नहीं इस मैच में हिन्दी, अंग्रेजी को परे कर संस्कृत भाषा में कमेंट्री की जाती है।
हर 2 साल में किया जाता है आयोजन
संस्कृति बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने मीडिया को बताया कि इस अनोखे टूर्नामेंट का आयोजन हर 2 साल में किया जाता है। इस टूर्नामेंट में केवल वहीं खिलाड़ी भाग लेते हैं जो वेदों के अनुसार धार्मिक अनुष्ठान कराते हैं। चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि,
"यह टूर्नामेंट का दूसरा साल है और सारे प्रतियोगी वैदिक पंडित हैं जो पारंपरिक धोती कुर्ता पहनते हैं. वे एक दूसरे से संस्कृत में बात करते हैं और मैच की कमेंट्री भी संस्कृत में होती है."
खिलाड़ियों को दिए जाते हैं इनाम
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चार दिवसीय टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य संस्कृत भाषा को बढावा देना और वैदिक परिवार में खेल भावना बढाना है. विजेता टीमों को नकद पुरस्कार के साथ खिलाड़ियों को वैदिक पुस्तकें और सौ साल का पंचांग दिया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की इस साल इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 20 जनवरी को खेला जाएगा।
धोती कुर्ते में खेलने में कोई परेशानी नहीं - चंद्रशेखर तिवारी
जब चंद्रशेखर तिवारी से धोती-कुर्ते में क्रिकेट मैच (Cricket Match) खेलने से होने वाली दिक्कतों के बारे में पुच यज्ञ तो उन्होंने कहा कि,
"धोती-कुर्ते में क्षेत्ररक्षण यानी फील्डिंग के दौरान कोई समस्या नहीं आती है. मैंने स्वयं सोमवार के मैच में चौके-छक्के लगाए. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न वैदिक संस्थानों की 12 टीमें शामिल हो रही है और यह मुकाबले 20 जनवरी तक चलेंगे. संस्कृत में कमेंट्री वाला ऐसा ही एक क्रिकेट टूर्नामेंट काशी में पिछले साल खेला गया था."
'धोती-कुर्ते' में खेला गया Cricket Match, संस्कृत में हुई Commentary, जानिए कहां हुआ ये अनोखा मैच
Follow Us
भारत में पैदा होने वाले लगभग हर उम्र वर्ग के व्यक्ति के DNA में क्रिकेट जरूर पाया जाता है। चाय की टपरी हो या सलून की दुकान, क्रिकेट मैच (Cricket Match) चल रहा हो तो सभी की आंखें बस गेंद और बल्ले के मिलाप को देखती रहती हैं। क्रिकेट (Cricket Match) के इस अनोखे प्रेम वाले देश भारत में क्रिकेट खेला भी कई प्रकार से जाता है। कभी कपड़े धोने वाली थापी का बल्ला बना लिया जाता है तो कभी काजग की गेंद।
भोपाल में होता है अनोखा Cricket Match
इसी कड़ी में भारत के भोपाल शहर में वैदिक पंडितों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। महर्षि महेश योगी की जयंती पर अंकुर ग्राउन्ड में ये अनोखा क्रिकेट मैच (Cricket Match) खेला जाता है। तंग पतलून या स्टाइलिश लोवर की जगह इस मैच के खिलाड़ी पारंपरिक धोती-कुर्ता पहन सामने वाली टीम से मुकाबला करते हैं। इतना ही नहीं इस मैच में हिन्दी, अंग्रेजी को परे कर संस्कृत भाषा में कमेंट्री की जाती है।
हर 2 साल में किया जाता है आयोजन
संस्कृति बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने मीडिया को बताया कि इस अनोखे टूर्नामेंट का आयोजन हर 2 साल में किया जाता है। इस टूर्नामेंट में केवल वहीं खिलाड़ी भाग लेते हैं जो वेदों के अनुसार धार्मिक अनुष्ठान कराते हैं। चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि,
खिलाड़ियों को दिए जाते हैं इनाम
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चार दिवसीय टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य संस्कृत भाषा को बढावा देना और वैदिक परिवार में खेल भावना बढाना है. विजेता टीमों को नकद पुरस्कार के साथ खिलाड़ियों को वैदिक पुस्तकें और सौ साल का पंचांग दिया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की इस साल इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 20 जनवरी को खेला जाएगा।
धोती कुर्ते में खेलने में कोई परेशानी नहीं - चंद्रशेखर तिवारी
जब चंद्रशेखर तिवारी से धोती-कुर्ते में क्रिकेट मैच (Cricket Match) खेलने से होने वाली दिक्कतों के बारे में पुच यज्ञ तो उन्होंने कहा कि,