संजू सैमसन का करियर हुआ खत्म! वर्ल्ड कप के बीच की गई इस हरकत की BCCI देगा सजा

Published - 03 Nov 2023, 09:46 AM

Sanju Samson का करियर हुआ खत्म! वर्ल्ड कप के बीच की गई इस हरकत की BCCI देगा सजा

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं दिए। वह भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। पर जब भी संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया तो वह अपनी काबिलियत साबित करने में नाकाम रहें। इसी कड़ी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ले कुछ खास कमाल नहीं कर सका, जिसका अब उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

Sanju Samson का करियर हुआ खत्म!

Sanju Samson

भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 खेली जा रही है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों दमदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए दावेदारी ठोक रहें। जहां रियान पराग, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, वहीं भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने फ्लॉप प्रदर्शन कर अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर ली हैं।

भारत में खेले जाने वाले इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में वह कुछ खास नहीं कर सके। 2 नवंबर को असम और केरल के बीच खेले गए मैच में उनका बल्ला बिल्कुल ही खामोश रहा। इसलिए अब संजू सैमसन का टीम इंडिया में जगह बना पाना काफी कठिन नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Sanju Samson ने छह पारियों में बनाए 138 रन

Sanju Samson (1)

दरअसल, 2 नवंबर को मोहाली में केरल और असम के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने 20 ओवर में 158 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गए।

वह पहली गेंद पर बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। मरीनमोय दत्ता ने उन्हें शिबशंकर रॉय के हाथों आउट करवाया। इतना ही नहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आठ मुकाबलों में संजू सैमसन ने 138 रन बनाए। उन्होंने 27.60 की औसत और 145.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए एक ही अर्धशतक लगाया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

indian cricket team World Cup 2023 bcci Sanju Samson
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर