वर्ल्ड कप 2023 के बीच हुआ भारतीय T20 टीम का ऐलान! संजू सैमसन को बनाया गया कप्तान

Published - 13 Oct 2023, 03:03 PM

वर्ल्ड कप 2023 के बीच हुआ भारतीय T20 टीम का ऐलान! Sanju Samson को बनाया गया कप्तान

Sanju Samson: विश्व कप 2023 का आयोजन हो चुका है, जिसमें सभी 10 टीमें मैदान पर पसीना बहा रही हैं. टीम इंडिया ने भी अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने विश्व कप 2023 के स्क्वाड के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson)को नहीं चुना था. उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया था, लेकिन अब मेगा इवेंट के दौरान उन्हें एक बड़ी ज़िम्मदारी मिली है. अब वह टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.

Sanju Samson को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

Sanju Samson (1)

विश्व कप 2023 में नज़रअंदाज़ होने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson)को केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कप्तान नियुक्त किया है. अब वह आगामी सीज़न में केरल की कमान संभालते हुए नज़र आने वाले हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 16 अक्टूबर से हो रहा है, जिसका आखिरी मुकाबला 6 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं संजू सैमसन भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर अपने दावे को एक बार फिर भारतीय टीम के लिए मज़बूत करेंगे.

अब तक ऐसा रहा है Sanju Samson का घरेलू करियर

Sanju Samson (2)

संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने केरल की ओर से 58 प्रथम श्रेणी मैच में 38.71 की औसत के साथ 3446 रन बनाए हैं. वहीं 117 लिस्ट A मैच में इस खिलाड़ी ने 32.35 की औसत के साथ 3074 रन बनाए हैं. वहीं 248 टी-20 मैच में संजू सैमसन ने 28.41 की औसत के साथ 6052 रन बनाए हैं. प्रथम श्रेणी में उनके नाम 10 शतक है, जबकि लिस्ट A में उन्होंने 1 शतक अपने नाम किया है. वहीं टी-20 की बात करें तो उन्होंने 3 शतक के साथ-साथ 38 अर्धशतक को अपने नाम किया है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल का स्क्वाड

संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रोहन कुन्नुमल (उप-कप्तान), श्रेयस गोपाल, जलज सक्सेना, सचिन बेबी, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, विष्णु विनोद, अब्दुल बासित, सिजोमन जोसेफ, वैसाख चंद्रन, बासिल थम्पी, केएम आसिफ, विनोद कुमार, मनु कृष्णन, वरुण नयनार, एम. अजनास, पीके मिथुन, सलमान निसार.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: अगर टीम इंडिया से हारा पाकिस्तान, तो वर्ल्ड कप 2023 से हो जाएगी छुट्टी, बोरिया-बिस्तर करना पड़ेगा पैक

Tagged:

team india World Cup 2023 Sanju Samson Syed Mushtaq Ali Trophy 2023