IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी के लिए खुशखबरी, फ्रेंचाइजी ने अचानक सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Published - 03 Apr 2025, 02:29 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के 14 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया। जहां श्रेयस अय्यर, साई सुदर्शन, ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, तो वहीं मोहम्मद सिराज, नूर अहमद, अश्विनी कुमार ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। इस बीच एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इसके मुताबिक फ्रेंचाइजी ने उसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है।
IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक कई रोमांचक खेले देखने को मिले हैं। इस बीच कई टीमों को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उनकी पॉइंट्स टेबल में हालत खराब हो गई है। इनमें से एक है राजस्थान रॉयल्स। 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली यह टीम इस सीजन में जीत के लिए मोहताज हो गई है। आईपीएल के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही फ्रेंचाइजी ने रियान पराग को कप्तानी सौंपी थी। लेकिन वह इस भूमिका को ठीक से निभाने में असफल रहे।
टीम की बुरी हुई हालत
रियान पराग की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की स्थिति काफी बुरी नजर आई। संजू सैमसन के अनफ़िट होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें शुरुआती तीन मुकाबलों के लिए कप्तान बनाया था। लेकिन इस दौरान टीम एक ही मैच अपने नाम कर पाई। बैक टू बैक दो मैच गंवाने के बाद राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर जीत का खाता खोला। हालांकि, अब संजू सैमसन (Sanju Samson) वापसी के लिए पूरी तरह से फिट हो गए हैं। पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के साथ खेले जाने वाले मुकाबले में वह टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
कप्तान में हुआ बदलाव
संजू सैमसन लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान का भार संभाले हुए हैं। उन्होंने 61 मुकाबलों में टीम का नेतृत्व किया, जिसमें से 31 मैच में उनके हाथ जीत लगी। जबकि 29 मुकाबलों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में संजू सैमसन की कप्तान के तौर पर वापसी से उम्मीद है कि वह आरआर की हालत सुधार सकते हैं। दो हार के साथ टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर काबिज है। इसके अलावा उसका नेट रन रेट भी काफी बिगड़ गया है। बात की जाए अन्य टीमों की तो टॉप-1 पर पंजाब किंग्स मौजूद है। जबकि दूसरे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स है। तीसरे स्थान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का कब्जा है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: IPL 2025 के बीच सीज़न अचानक चमकी इस 17 साल के खिलाड़ी की किसमत, CSK ने किया शामिल
Tagged:
RR vs PBKS Sanju Samson IPL 2025