बड़ी खबर: IPL 2025 के बीच सीज़न अचानक चमकी इस 17 साल के खिलाड़ी की किसमत, CSK ने किया शामिल

सीएसके (CSK) का IPL 2025 में सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। अपना ओपनिंग मैच जीतने के बाद चेन्नई ने दोनों मैच गंवा दिए हैं। अब चेन्नई का चौथा मैच 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के खिलाफ होने वाला है। उससे पहले टीम से एक खिलाड़ी जुड़ गया है...

author-image
Nishant Kumar
New Update
 CSK ,  ayush mhatre, ipl 2025

सीएसके (CSK) का IPL 2025 में सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। अपना ओपनिंग मैच जीतने के बाद चेन्नई ने दोनों मैच गंवा दिए हैं। अब चेन्नई का चौथा मैच 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के खिलाफ होने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले एक खिलाड़ी उनके साथ जुड़ गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि वह महज 17 साल का है, जिसे फ्रेंचाइजी ने बीच सीजन अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है। अब यह कौन है, पहले आपको यह बता दें..?

CSK ने अचानक इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

 CSK ,  ayush mhatre, ipl 2025

दरअसल सीएसके (CSK) ने मुंबई के 17 वर्षीय सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) के खेल पर नजर रखी है और चेन्नई ने आईपीएल 2025 की शुरुआत के साथ ही आयुष को एक बार फिर ट्रायल के लिए बुलाया है। आयुष पिछले साल जेद्दा में हुए आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। लेकिन, अब उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया गया है, तो वह चेन्नई के किसी खिलाड़ी के चोटिल होने या अनुपलब्ध होने पर खेल सकते हैं। इस बात की पुष्टि सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया है 

आयुष को लेकर आई खबर की CSK के CEO काशी विश्वनाथ ने की पुष्टि 

काशी विश्वनाथन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए बताया  उन्होंने प्रतिभा खोज में हमें प्रभावित किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या चेन्नई टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ है तो उन्होंने कहा कि नहीं। उन्होंने कहा- "अगर जरूरत पड़ी तो हम आयुष को टीम में ले लेंगे। "हमने अभी तक किसी का चयन नहीं किया है, ये सिर्फ परीक्षण हैं।" आयुष राजकोट से चेन्नई पहुंच गय है। वह फिलहाल बीसीसीआई के अंडर-19 क्रिकेटर डिवीजन शिविर में थे।

CSK के साथ जोड़े गए युवा खिलाड़ी का अब तक ऐसा रहा है घरेलू क्रिकेट में सफर 

सीएसके ने पिछले साल नवंबर में उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया था। आयुष ने 2024-25 सीजन में मुंबई टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में 65.42 की औसत से 458 रन बनाकर अपना दबदबा बनाया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 8 मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से 471 रन बनाए। जिसमें दो शतक और एक अर्द्धशतक शामिल है। आयुष ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 9 मैचों में 31.50 की औसत से 504 रन बनाए हैं। 176 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी है।

ये भी पढ़िए :मुंबई से हार के बाद IPl 2025 Points Table में धड़ाम से गिरी KKR, CSK-SRH को तगड़ा झटका

csk IPL 2025