कार्टून के चलते IPL ब्रॉडकास्टर पर भड़कीं Sanju Samson की पत्नी, कर दी सबकी बोलती बंद

Published - 29 May 2022, 11:39 AM

Sanju Samson Wife Slammed IPL 2022 Broadcaster

Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स हमेशा से ही लो प्रोफाइल टीम रही हैं। दिवंगत शेन वॉर्न की कप्तानी में इस टीम के पास आईपीएल की पहली चैंपियन टीम बनने का टैग तो जरूर है। लेकिन इसके बावजूद पॉपुलर फ्रेंचाइजी में राजस्थान रॉयल्स का नाम नहीं आता है।

आईपीएल 2022 में एक बार ये टीम ट्रॉफी अपने कब्जे में करने से केवल एक कदम दूर है। इसी बीच रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की पत्नी ने आईपीएल ब्रॉडकास्टरों पर एक कार्टून के चलते निशाना साधते हुए एक स्टोरी साझा की है।

Sanju Samson की पत्नी ने ब्रॉडकास्टर पर कसा तंज

5 Interesting Facts About Sanju Samson`s Wife Charulatha

दरअसल, आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले इस साल टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर ने फाइनल की दौड़ को लेकर एक एनिमेटड वीडियो बनाया था। जिसमें सबसे आगे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को रखा गया और पीछे बाकी टीमों को रखा गया था, लेकिन इसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) और राजस्थान रॉयल्स की पिंक जर्सी दिखाई नहीं दे रही थी। जिसको लेकर संजू की पत्नी चारुलता ने तंज कसते हुए इस वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया और कैप्शन में लिखा,

आईपीएल के पहले दिन आईपीएल 2022 की दौड़ दिखाते हुए इस एनिमेटेड वीडियो को देखा। और आश्चर्य हुआ कि कोई गुलाबी जर्सी (राजस्थान रॉयल्स) क्यों नहीं थी। "

इसकी अगली स्टोरी में चारुलता ने राजस्थान रॉयल्स की फाइनल में पहुंचने की तस्वीर साझा करते हुए लिखा "और फाइनल! आभारी (हूं)"

गुलाबी जर्सी क्यों नहीं थी?

Sanju Samson बन सकते हैं RR को खिताब जिताने वाले दूसरे कप्तान

3 reasons of Rajasthan Royals Defeat in Qualifier-1 vs GT

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के फाइनल में दूसरी बार प्रवेश किया है। इससे पहले साल 2008 में डेब्यू सीजन में रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर चैंपियन बनी थी। अब 29 मई की रात को गुजरात टाइटंस के सामने राजस्थान दूसरा फाइनल मुकाबला खेलने वाली है।

इस साल के लीग स्टेज के दौरान संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान 14 में 9 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद क्वालीफायर-1 में इस टीम को गुजरात से हार मिली थी। लेकिन क्वालीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात देकर राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में जगह बनाई है।

Tagged:

IPL 2022 rajasthan royals GT vs RR IPL 2022 latest News IPL 2022 update