'9वें ओवर में जब हमने..' संजू सैमसन ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, 1 खिलाड़ी नहीं पूरी टीम को माना हार का जिम्मेदार

author-image
Lokesh Sharma
New Update
'9वें ओवर में जब हमने..' संजू सैमसन ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, 1 खिलाड़ी नहीं पूरी टीम को माना हार का जिम्मेदार

संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स को इस, जीसन की दूसरी हार लखनऊ सुपर जायंट्स से झेलनी पड़ी। यह मुकाबला अंतिम ओवर्स में बेहद रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ। जिसमें एलएसजी के गेंदबाजो ने घातक गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी। राजस्थान को कांटे के मैच में नवाबो से 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इसी बीच आरआर के कप्तान संजू सैमसन मैच के बाद प्रेजेंटेशन में विपक्षी टीम के गेंदबाजो के नाम के कसीदे पढ़ने लगे है। वहीं संजू हार के बाद बल्लेबाजो से काफी ज्यादा निराश नजर आए। उन्होंने इसी को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

LSG के गेंदबाजो ने कमाल ही कर दिया- संजू सैमसन

publive-image

संजू की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरूआत दिलाई थी। पहले विकेट के लिए सलामी जोड़ी के बीच 87 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई थी। हालांकि, इसके बाद राजस्थान की टीम के विकेट एक-एक कर जल्दी गिरते हुए चले गए। लखनऊ की टीम ने मैच में कमाल की वापसी की। इसी को लेकर संजू सैमसन ने कहा कि,

"हार के बाद इतना अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन यह ठीक है। हमें जयपुर में पहला गेम जीतना अच्छा लगता। हम जरूर सबक लेंगे और आगे बढ़ेंगे। हमारे पास इस बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ, यह चेज करने बाला टोटल था।लेकिन उन्होंने वास्तव में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, परिस्थितियों का वास्तव में उन्होंने अच्छा उपयोग किया।

"व्यक्तिगत रूप से मैं कुछ इस तरह की उम्मीद कर रहा था, थोड़ा धीमा और नीचा विकेट जिसकी मुझे उम्मीद थी और हमें वह मिल गया। आपको कुछ स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है और हमने नौवें ओवर तक ऐसा ही किया।"

हम हार से सबक लेंगे- संजू सैमसन

IPL 2023 Points Table

संजू को यकीन नहीं हो रहा है कि उन्हें इस मुकाबले में हार कैसे मिल गई। मैच बिल्कुल उनकी झोली ही में ही था। लेकिन, एक दम से लखनऊ के गेंदबाजो ने राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली। इसी को लेकर संजू सैमसन ने अंंत में कहा कि,

"उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, जब भी हमने उन पर कड़ी मेहनत करने की कोशिश की, मुझे लगता है कि हमने विकेट गंवा दिए। इस तरह के विकेट में 5 ओवर 50 थोड़ा कठिन है जिस तरह से वे गेंदबाजी कर रहे थे। यहां तक ​​कि अगर आप कोई खेल जीतते या हारते हैं, तो आप उससे सबक लेते हैं, यही इस खेल की खूबसूरती है।

हम इससे काफी सबक लेंगे। हमने उन्हें 150 तक सीमित करने के लिए काफी अच्छा काम किया। गेंदबाजी पक्ष में भी और बल्लेबाजी में भी बहुत सारे सबक हैं। हम काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और हम सभी क्रिकेट के उस स्तर को जानते हैं जो हम खेल रहे हैं। हमें आगे बढ़ना होगा और कुछ बेहतर क्रिकेट खेलना होगा।"

गौरतलब है कि संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 6 मुकाबले खेले है। जिसमे से उन्हें 2 में हार और 4 में जीत मिली है। इस हार के बाद भी आरआर अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई। वहीं लखनऊ दूसरे पायदान पर काबिज है।

संजू सैमसन केएल राहुल RR vs LSG IPL 2023