वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के साथ ही विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का करियर भी खत्म हो गया है। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन समिति ने विंडीज़ दौरे पर संजू सैमसन को मौका दिया था, जिसका वह फायदा नहीं उठा सके।
वनडे के बाद टी20 सीरीज़ में भी वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। इसलिए अब उनका भारत के लिए काफी मुश्किल नज़र आ रहा है। उनकी टीम में जगह के दावेदार उनका चेला है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल के मंच पर संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में प्रदर्शन किया है।
Sanju Samson के चेले की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री
संजू सैमसन (Sanju Samson) को वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैच की वनडे और पांच मैच की टी20 सीरीज़ का हिस्सा बनाया गया था। उन्हें तीन टी20 और दो वनडे मुकाबले खेलने का मौका मिला, लेकिन इन सभी मैच में उन्होंने फ्लॉप बल्लेबाज़ी कर सभी का दिल दुखाया। टी20 और वनडे में वह क्रमशः 32 रन और 60 रन ही बना सके थे।
ऐसे प्रदर्शन के बाद अब कहा जा रहा है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) का क्रिकेट करियर जल्दी खत्म हो सकता है। हालांकि, टीम में संजू सैमसन की जगह लेने के लिए उनका चेला आ रहा है। यहां जिस खिलाड़ी की बात की जा रही है, वो है विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जूरेल। उन्होंने आईपीएल में संजू सैमसन की कप्तानी में खेला है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
IPL 2023 में मचाया था कोहराम
ध्रुव जुरेल के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह डोमेस्टिक क्रिकेट के ज्यादा मुकाबला नहीं खेल सके हैं, लेकिन उनका आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। आईपीएल 2023 में भी उनकी प्रभावशाली बल्लेबाज़ी देखने को मिली थी। उन्होंने 13 मुकाबलों की 11 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 157 रन बनाए। निचले क्रम में उन्होंने 170 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी। उन्होंने अपनी पारी में कई जोरदार शॉट्स जड़े और फैंस का दिल जीता। इसलिए अब उन्हें संजू सैमसन (Sanju Samson) का बेहतर रिप्लेसमेंट माने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर