6,6,6,6,6,6,6….. 21 चौके, 10 छक्के, संजू सैमसन ने मचाया कहर, वनडे में टी20 स्टाइल में जड़ा 212 रनों का दोहरा शतक

author-image
Nishant Kumar
New Update
sanju samson , vijay hazare trophy , Team India

Sanju Samson : टीम इंडिया और केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अक्सर टीम में नहीं चुने जाने को लेकर चर्चा में रहते हैं। अक्सर चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन द्वारा उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। यही वजह है कि 2015 में डेब्यू करने वाले संजू अब तक भारतीय टीम में अपनी स्थाई जगह नहीं बना पाए हैं। ऐसा नहीं है कि उन्हें मौके नहीं मिलते। उन्हें मौके मिलते हैं। लेकिन जब उन्हें मौके मिलते हैं तो उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाता।
इसका ताजा उदाहरण यह है कि पंत को लगातार मौके मिले और संजू को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन केरल के इस विकेटकीपर को नजरअंदाज करना टीम इंडिया के लिए सही नहीं है, क्योंकि यह खिलाड़ी जो कर सकता है, उससे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी डर सकते हैं। इसका अंदाजा खिलाड़ी की दोहरी शतकीय पारी से लगाया जा सकता है।

Sanju Samson ने जड़ा दोहरा शतक

  • आपको बता दें कि 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया था।
  • गोवा के खिलाफ मैच में केरल के लिए संजू ने दोहरा शतक जड़ा था।
  • केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
  • केरल के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और विष्णु विनोद जल्दी पवेलियन लौट गए।
  • इसके बाद मैदान पर आए संजू और सचिन बेबी ने गोवा की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई और हर जगह हमला बोला।

212 रनों की तूफानी पारी खेली

  • संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 129 गेंदों पर 212 रन बनाए। उनकी पारी में 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे।
  • सचिन बेबी ने भी 127 रन बनाकर उनका साथ दिया। इसके दम पर केरल 377 रनों तक पहुंच गया।
  • इस प्रदर्शन के साथ संजू ने सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की लीग में अपनी जगह बनाई।
  • यह पारी उनके लिस्ट ए करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही।

उतार-चढ़ाव से भरा रहा संजू का करियर

  • विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का अंतरराष्ट्रीय करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है।
  • उन्होंने 2015 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए।
  • उन्होंने अब तक 16 वनडे (510 रन) और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (444 रन) खेले हैं।
  • सैमसन टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: सूर्य़कुमार यादव के कप्तान बनते ही इन 3 खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले, सीधे टीम इंडिया में मिलेगी एंट्री

team india Sanju Samson Vijay Hazare Trophy