6,6,6,6,4,4,4... Sanju Samson के बल्ले से निकला तूफान, छक्के-चौकों की बारिश कर सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी जड़कर मचाई खलबली
6,6,6,6,4,4,4... Sanju Samson के बल्ले से निकला तूफान, छक्के-चौकों की बारिश कर सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी जड़कर मचाई खलबली

भारतीय धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) लंबे समय से टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आए हैं। भारतीय चयनकर्ता पिछले कई महीनों से उन्हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। संजू सैमसन को एशिया कप 2023 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद एशियन गेम्स 2023 में भी नहीं जगह दी गई। ऐसे में उन्होंने घरेलू क्रिकेट की ओर रुख किया। संजू सैमसन इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अपने बल्ले का जादू बिखेर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने (Sanju Samson) चंडीगढ़ के खिलाफ खेले गए मैच में धुआंधार पारी खेली।

Sanju Samson के बल्ले से निकली रनों की आंधी

Sanju Samson

भारत में टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का रोमांच शुरू हो चुका है। 21 अक्टूबर को चंडीगढ़ और केरल के बीच ग्रुप-सी का मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम के लिए मजबूत स्कोर हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। चंडीगढ़ के गेंदबाजों की उन्होंने जमकर कुटाई की और खूब रन बटोरें। इसी बीच उनके बल्ले से अर्धशतक भी निकला। संजू सैमसन ने 162.50 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 32 गेंदों पर 52 रन जमा दिए। इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के भी लगाए।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

लंबे समय से हैं Sanju Samson टीम से बाहर

Sanju Samson (14)

गौरतलब है कि इससे पहले खेले गए केरल के मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला खामोश रहा था। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने एक रन बनाए तो, सर्विस के सामने वह 22 रन ही जड़ सके। इसी के साथ बता दें कि संजू सैमसन को आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में अगस्त 2023 में देखा गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 और एकदिवसीय सीरीज में उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दिया गया था, लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहें और उन्होंने अपने प्रदर्शन से भारतीय चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को खासा निराश किया.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर