"उसने धोनी की तरह...", हरभजन सिंह ने धोनी से कर डाली संजू सैमसन की तुलना, BCCI से लगाई तुरंत मौका देने की गुहार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
harbhajan singh

टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा मे बने रहते हैं. हरभजन सिंह ने एक और दावा कर क्रिकेट के गलियारों मे सनसनी मचा चुके हैं. उन्होंने भारत के एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ संजू सैमसन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ा दावा ठोकते हुए इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका देने की बात कही है. उन्होंने यह दावा किया है कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. साथ ही इस बीच उन्होंने एमएस धोनी का जिक्र करते हुए भी संजू की जमकर तारीफ की.

संजू को भारत के लिए खेलना चाहिए- हरभजन सिंह

publive-image

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने होनहार खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ा दावा किया है और कहा है कि

"अगर आप को अपने खेल पर विश्वास है तो आप खेल को अंत तक ले जा सकते हो. धोनी खेल को अंत तक ले जाते थे. क्योंकि उन्हें अपने खेल पर कोई भी संदेह नही था.  शिमरोन हेटमायर ने भी बीती रात खेले गए मुकाबले में यही काम किया और मैच को अंत तक लेकर गए. संजू भी मैच को अंत तक ले गए. उनके पास इतनी क्षमता है कि वह भारत के लिए खेल सके".

मिलने चाहिए ज़्यादा मौके- हरभजन सिंह

publive-image

दरअसल संजू को अभी तक भारतीय टीम में अधिक मौके नहीं मिले हैं. इस विषय पर बाते करते हुए हरभजन सिंह ने कहा

"संजू को टीम इंडिया मे अधिक मौके मिलने चाहिए. हम सैमसन के बारे में जानते हैं वह वह स्पिनरों और पेसर को सही ढंग से खेलता है. उन्हें राष्ट्रीय टीम मे लगातार मौका देना चाहिए. मैं आज से नही बल्कि कई सालों से संजू का प्रशंसक रहा हूं. क्योंकि वह बेहतरीन खिलाड़ी है और बड़े मैच को जीताने की काबिलियत रखता है".

संजू ने खेली थी तुफानी पारी

संजू सैमसन

बीती रात खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात से था. संजू (Sanju Samson) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 32 गेंद में 6 छक्का और 3 चौके की मदद से 60 रन बनाए थे. हालांकि वह मैच को अंत नहीं ले जे सके लेकिन उनकी आतिशी पारी की बदौलत राजस्थान ने 5 गेंद रहते ही मुकबाले को अपने नाम कर लिया. शिमरोन हेटमायर ने भी गज़ब की पारी खेली और मुकाबले को अंत तक ले गए. उन्होंने 26 गेंद में 56 रन की नाबाद पारी खेली.

यह भी पढ़ें: “क्रिकेट आपको मेरी तरह प्यार करेगा…”, IPL में अपने बेटे को डेब्यू करता देख भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, दिल की बात कहते हुए कर दी बड़ी भविष्यवाणी

harbhajan singh Sanju Samson RR vs GT IPL 2023