संजू सैमसन (Sanju Samson) को टी-20 विश्व कप 2024 के मुख्य स्क्वाड में शामिल किया गया था. लेकिन इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. बाद में संजू को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए चुना गया, जबकि वनडे सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज भी कर दिया गया. टीम में स्थाई जगह न मिलने की वजह से संजू सैमसम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपनी बात-चीत में टीम से अंदर बाहर होने पर जवाब दिया है.
Sanju Samson का बड़ा बयान आया सामने
- पिछले कुछ सालों में संजू को भारतीय टीम में एक सीरीज़ के लिए चुना जाता है तो दूसरी में उन्हें नज़रअंदाज भी होना पड़ता है. हाल ही में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया.
- इस सीरीज़ के बाद संजू का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा “जब मुझे टीम इंडिया के लिए चुना जाता है तो मैं खेलता हूं. अगर मुझे मौका नहीं मिलता है तब भी मैं ओके हूं. मैं ज्यादा सोचता नहीं हूं. मैं अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहता हूं और अपने गेम पर ध्यान देता हूं”
शतक मारने के बाद हुए नज़रअंदाज़
- संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2023 में खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ में भाग लिया था. उन्होंने आखिरी मुकाबले में 114 गेंद में 108 रनों की शानदार पारी खेली थी.
- ऐसे में उम्मीद थी कि संजू को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में भी मौका मिलेगा. लेकिन चयनर्ताओं ने उन्हें नज़रअंदाज कर दिया. उनकी जगह पर केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका मिला. दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में बुरी तरीके से फ्लॉप हुए.
आईपीएल 2024 में किया शानदार प्रदर्शन
- राजस्थान की ओर से कप्तानी संभालते हुए संजू ने अपनी टीम को प्लेऑफ तक भी पहुंचाया और साथ ही अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान कमाल का प्रदर्शन भी किया.
- उन्होंने खेले गए 15 मैच में 48.27 की औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान संजू के बल्ले से 5 अर्धशतक निकले. इसके बावजूद रोहित शर्मा ने उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में खेले गए एक भी मैच में मौका नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा को फाइनल में हराने वाले पाकिस्तानी ने जीता गोल्ड, तो हरभजन सिंह ने दी बधाई, लेकिन कर दी ये बड़ी गलती