"जब वो खड़ा होता है तो...", जोस बटलर के फैन हो गए Sanju Samson, बताया कब लगने लगी थी जीत की भनक
"जब वो खड़ा होता है तो...", जोस बटलर के फैन हो गए Sanju Samson, बताया कब लगने लगी थी जीत की भनक

Sanju Samson: 16 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीज़न की सबसे बड़ी जीत हासिल की. अब तक खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने कमाल का प्रदर्शन किया है.  इस मैच में भी टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन देखनो को मिला. राजस्थान की जीत में जोस बटलर की अहम भूमिका रही. उन्होंने 60 गेंद में 107 रन बनाकर राजस्थान को 2 विकेट से जीत दिला दी. जीत के बाद संजू सैमसन पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने.  उन्होंने भी बटलर की जमकर तारीफ की.

Sanju Samson ने जोस बटलर की करी तारीफ

  • केकेआर को 2 विकेट से रौंदने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने जोस बटलर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा
  • “जीत से बहुत खुश हूं. हम खोए हुए विकेटों की तरह आश्चर्यचकित थे. रोवमैन ने कुछ छक्के लगाए और तभी हमें लगा कि हम खेल में हैं. कुछ किस्मत भी अच्छी थी.
  • उन्होंने भी बहुत अच्छा खेला. उनके पास जिस गुणवत्ता की स्पिन थी, उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. यह मैदान उनके अनुकूल था. जोस ने पिछले 6-7 वर्षों में हमारे लिए वही किया, जिससे वह बहुत खुश हैं.
  • एक सलामी बल्लेबाज होने के नाते, अगर वह अंदर आ जाते हैं, तो कोई भी रन अछूता नहीं रहता. वह कुछ खास करता है”.

मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर ने कमाल की बल्लेबाज़ी की. सुनील नारायण ने 56 गेंद में 109 रनों की पारी खेली. जबकि फ्लिप साल्ट ने 10 रन बनाए. उनके अलावा रिंकू सिंह ने 9 गेंद में 290 रन बनाए.
  • जबकि आंद्रे रसल ने 10 गेंद में 13 रनों की पारी खेली. नारायण के तूफानी शतक के दम पर केकेआर 223 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 9 गेंद में 19 रन बनाए, जबकि रियान पराग ने 14 गेंद में 34 रनों की पारी खेली.
  • हालांकि जोस बटलर ने 107 रनों की नाबाद पारी खेलकर आरआर को हारी हुई बाज़ी जीत दी.

अब तक ऐसा रहा है Sanju Samson का प्रदर्शन

  • इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) 8 गेंद में 12 रन बनाए. हालांकि अब तक खेले गए मुकाबले में उनका बल्ला बढ़-चढ़ कर बोला है. उन्होंने अब तक आईपीएल 2024 में तीन अर्धशतक जमाया है.
  • एलएसजी के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 82 रनों की पारी खेली. जबकि आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 69 रन बनाए. इसके अलावा जीटी के खिलाफ भी उन्होंने 58 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: लगातार हार के बाद विराट की टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, IPL 2024 के बीच अचानक ग्लेन मैक्सवेल ने इस वजह से छोड़ा RCB का साथ!