संजू सैमसन ने नेट्स में लगाई युजवेन्द्र चहल की क्लास, तूफानी बल्लेबाजी कर छुड़ाए छक्के, VIDEO हुआ वायरल

Published - 27 Jul 2023, 02:00 PM

Sanju Samson

Sanju Samson: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 1st ODI) के बीच 27 जुलाई से 3 वनडे मैचों की शुरुआत होने जा रही है. जिसका पहला मैच 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया पूरी तैयारी में नजर आ रही है. वही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें युजवेंदर चहल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को नेट पर प्रैक्टिस करवाते हुए नजर आ रहे हैं.

चहल ने Sanju Samson को नेट पर कराई प्रैक्टिस

Sanju Samson

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने के बाद वनडे में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार नजर आ रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ODI सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी.

इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट सत्र पर जमकर पसीना बाहाया. इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें युजवेंदर चहल (Yuzvendra Chahal) विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को नेट पर प्रैक्टिस कराई. संजू ने भी इस दौरान खुलकर शॉट लगाए.

प्लेइंग-11 में नहीं मिली जगह ?

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लंबे समय टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला. मगर कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया. संजू की जगह विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को मौका दिया.

जबकि युजवेंद्र चहल की जगह स्पिनर गेंदबाज के रूप में कुलदीप चहल को पहले ODI में मौका मिला है. संजू सैमसन के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने अबतक 11 वनडे मैचों में 66 की औसत और 106 के स्ट्राइकरेट के साथ 330 रन बनाये हैं. ऐसे में इन शानदार आंकड़ों के बावजूद संजू सैमसन का प्लेइंग एलेवन से बाहर होना समझ से परे हैं.

यह भी पढ़े: आमिर की तरह ये पाकिस्तानी कप्तान भी देश से करेगा गद्दारी, IPL के लिए छोड़ेगा वतन, ये फ्रेंचाइजी करोड़ों की कीमत देने को है तैयार

Tagged:

Sanju Samson WI vs IND 1st ODI
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.