RR vs PBKS: हार के बाद भी संजू सैमसन ने अपनी टीम के लिए कहा कुछ ऐसा, जीत लिया सबका दिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sanju Samson

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए IPL 2021 के बीच खेले गए चौथे मुकाबले में एक बेहद  रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 4 रनों से जीत दर्ज की। मगर इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson), जो आईपीएल इतिहास में पहली बार बतौर कप्तान मैदान पर उतरे, उन्होंने कमाल की शतकीय पारी खेली, मगर वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे।

Sanju Samson ने खेली कप्तानी पारी

Sanju Samson

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 222 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को भले ही शुरुआत अच्छी ना मिली हो, लेकिन टीम के नए-नवेले कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मानो सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली और वह क्रीज पर टिके रहे।

सैमसन ने अपनी पारी में 63 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके व 7 छक्के लगाए। आखिरी गेंद तक गए इस मैच में जब राजस्थान को मैच जीतने के लिए 5 रन की दरकार थी, तब सैमसन ने छक्का लगाने का प्रयास किया, लेकिन दीपक हुड्डा ने कैच लपककर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि इस बीच सैमसन भले ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके, मगर वह आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान पहला मैच खेलते हुए शतक लगाया है।

मैच गंवाने के बावजूद सैमसन ने टीम की तारीफ

sanju samson

इस मैच की शुरुआत में कप्तान Sanju Samson ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने वानखेड़े के मैदान पर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बोर्ड पर लगा दिए। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sanju Samson की कप्तानी पारी की बदौलत राजस्थान लक्ष्य के करीब तो पहुंची, मगर वह जीत दर्ज नहीं कर सकी और 4 रन से मैच गंवा बैठी। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,

"मेरे पास बताने के लिए शब्द नहीं हैं, बहुत करीबी मैच था, लेकिन बदकिस्मती से हम हार गए.. मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ और कर सकता था, इसे अच्छी तरह से समय दिया, लेकिन दुर्भाग्य से मैं आखिरी में डीप पर खड़े फील्डर के ऊपर से शॉट नहीं लगा सका। ये सब खेल का हिस्सा है। (जब सैमसन से दोनों तरफ के फील्डिंग के बारे में पूछा गया), हमने सोचा कि विकेट बेहतर हो रहा है और लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। भले ही हम मैच हार गए, लेकिन मुझे लगता है कि टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।"

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2021