T20I डेब्यू के 6 साल बाद वनडे डेब्यू के लिए तैयार हैं अब संजू सैमसन

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sanju Samson

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 2015 में जिम्बाव्बे दौरे पर T20I क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन वह कभी भी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके और अंदर-बाहर होते रहे। लेकिन अब T20I डेब्यू के 6 साल बाद वह वनडे डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। श्रीलंका दौरे पर वह वनडे डेब्यू के साथ ही टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरेंगे।

2015 जिम्बाव्बे दौरे पर किया था T20I डेब्यू

Sanju Samson

साल 2015 में जिम्बाव्बे दौरे पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को T20I क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। जहां, सैमसन ने हरारे में 19 रनों की पारी खेली थी। अपने दूसरे मौके के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज को 5 सालों का इंतजार करना पड़ा। हालांकि पिछले कुछ वक्त में सैमसन को मौके तो मिले हैं, लेकिन वह उन्हें भुनाने में कामयाब नहीं हुए हैं। अब तक खिलाड़ी ने T20I क्रिकेट में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें 83 रन बनाए हैं।

लेकिन सैमसन आईपीएल का बड़ा नाम हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने आईपीएल 2021 में पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी। वहीं यदि उनके ओवरऑल आईपीएल आंकड़ों की बात करें, तो 114 मैचों में 28.89 के औसत के साथ 2861 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकल चुके हैं।

वनडे डेब्यू के लिए तैयार हैं Sanju Samson

Sanju Samson

T20I डेब्यू के 6 सालों के बाद आखिरकार अब Sanju Samson को 18 जुलाई शुरु हो रही वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है। हाल ही में श्रीलंका दौरे पर सैमसन ने तूफानी बल्लेबाजी की थी, जिसके बाद ये लगभग तय हो गया कि वह वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। वैसे श्रीलंका दौरे पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन भी रेस में शामिल हैं, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

लेकिन सैमसन के हालिया प्रदर्शन व अनुभव को ध्यान में रखते हुए शिखर धवन Sanju Samson के साथ मैदान पर उतरने का फैसला कर सकते हैं। बता दें, सैमसन के पास गेंद को हिट करने के साथ-साथ पारी को परिस्थितियों के अनुसार चलाना बखूबी आता है।

संजू सैमसन टीम इंडिया श्रीलंका बनाम भारत