आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 24वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का निर्णय लिया और संजू सैमसन (Sanju samson) को बल्लेबाजी करने का मौका दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 4 विकेट के नुकसान पर मुंबई के सामने 171 रन का लक्ष्य खड़ा किया था.
मुंबई के खिलाफ हार के बाद सैमसन ने बताई हार की वजह
इस मुकाबले में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी थी. बटलर के बल्ले से 44 रन निकले तो वहीं जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 रन बनाए थे. इसके बाद संजू सैमसन ने भी टीम के लिए 42 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. तो वहीं शिवम दुबे ने 35 रन बनाए थे. जिसकी बदौलत मुंबई के आगे 171 रन का लक्ष्य खड़ा किया था.
इस स्कोर का पीछे करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत भले ही काफी धीमी और खराब रही, लेकिन आखिरी में बल्लेबाजी करने उतरे कीरोन पोलार्ड ने टीम की जीत को आसान बना दिया और इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. मैच में मिली शिकस्त के बाद संजू सैमसन (Sanju samson) ने इसके पीछे की वजह बताई है.
बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर देना होगा ध्यान- सैमसन
इस बारे में मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए संजू सैमसन (Sanju samson) ने कहा कि,
"हमनें 20 से 25 रन कम बनाए. आखिर में हमें जिस तरह की फिनिशिंग करने की जरूरत थी, उसके मुताबिक बैटिंग नहीं कर पाए. इस लीग के सभी सभी टीमों की तरह उनकी गेंदबाजी भी बढ़िया है. लेकिन जीत दर्ज करने के लिए हमारी टीम के बल्लेबाजों को बेहतर खेलना होगा और हम आने वाले मैचों में इस पर काम करेंगे".
इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए उन्होंने मुंबई के बल्लेबाजों की तारीफ भी की. सैमसन ने कहा कि,
"एक अच्छा विकेट था. गेंद अच्छी तरह से आ रही थी और उन्होंने (MI) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. एक टीम के रूप में, हमें एक बल्लेबाजी समूह के रूप में अधिक रन बनाने की आवश्यकता होगी. खुद पर भरोसा रखें, सकारात्मक और निडर होकर क्रिकेट खेलें. अभी यही सब करने की जरूरत".
मैच फिनिश करने से पहले ही सैमसन गंवा बैठे थे अपना विकेट
इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन (Sanju samson) ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी . पिछले मैच की तरह वो क्रीज पर काफी देर तक टिके रहे और टीम के लिए 42 रन की महत्वपूर्ण पारी भी खेली. लेकिन आखिर में पिच पर उन्हें भी बल्ले से संघर्ष करते हुए देखा गया और बिना मैच फिनिश किए अपना विकेट खो बैठे. इस मुकाबले में मिली हार के लीग में बने रहने के लिए टीम का वापसी करना बेहद जरूरी है.