28 साल की ही उम्र में अजीत अगरकर ने खत्म कर दिया इस होनहार खिलाड़ी का करियर, अब संन्यास लेने को हुआ मजबूर

Published - 21 Nov 2023, 06:33 AM

28 साल की ही उम्र में अजीत अगरकर ने खत्म कर दिया इस होनहार खिलाड़ी का करियर, अब संन्यास लेने को हुआ...

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट को विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. लगातार 10 जीत दर्ज कर फाइनल में पहुँची टीम इंडिया बड़े मैच के दबाव में बिखर गई और 7 विकेट से हार के साथ ही 12 साल बाद एक बार फिर से वनडे फॉर्मेट की विश्व चैंपियन बनने का मौका चूक गई. इस हार ने भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस का दिल तोड़ दिया है.

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की गई है. जिसमें कुछ खिलाड़ियों को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के इस फैसले से 28 साल के इस खिलाड़ी को भी झटका लगा है. जो संन्यास लेने के लिए मजबूर हो चुका है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Ajit Agarkar ने फिर इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी 20 सीरीज 23 नंवबर से 3 दिसंबर तक खेली जानी है. इसके लिए टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान कर दिया गया है. टीम में ईशान किशन और जितेश शर्मा के रुप में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया गया है लेकिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एक बार फिर से बेहद प्रतिभाशाली 28 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका नहीं दिया है. अगरकर का ये फैसला इस खिलाड़ी के करियर के साथ खिलवाड़ है.

लगातार नजरअंदाज हो रहा ये खिलाड़ी

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारतीय क्रिकेट के उन खिलाड़ियों में माना जाता है जिन्हें टीम इंडिया द्वारा पर्याप्त मौका नहीं दिए जाने की वजह से उनका करियर उंचाई पर नहीं पहुँच पाया है. 8 साल पहले डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को किसी भी फॉर्मेट में जगह बनाने का मौका नहीं दिया गया है.

संजू एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिसकी वजह से उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत बड़ी है. फैंस का दबाव ज्यादा पड़ता है तो उन्हें टीम में शामिल किया जाता है और फिर लंबे समय के लिए उन्हें ड्रॉप कर दिया जाता है. ये अब उनकी नियती बन चुकी है. अन्यथा जो खिलाड़ी IPL जैसी बड़ी लीग में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करता है और फाइनल में पहुँचाता है उसे टी 20 फॉर्मेट में तो कम से कम अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) मौका दे ही सकते थे.

एशिया कप और विश्व कप में भी किए गए थे ड्रॉप

Sanju Samson
Sanju Samson

एशिया कप 2023 से पहले माना जा रहा था कि संजू सैमसन (Sanju Samson) एशिया कप और विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे और वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उन्हें न ही एशिया कप और न ही विश्व कप की टीम में मौका दिया. इन दोनों टूर्नामेंट के बीच हुए ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से भी वे ड्रॉप रहे और मौका दिया गया सूर्यकुमार यादव को जिनका वनडे में औसत 25 के आस-पास है जबकि सूर्या का औसत वनडे में 55 का है. अब 55 के औसत वाले को 25 की औसत वाले के लिए क्यों ड्रॉप किया गया ये अगरकर ही बता पाएंगे.

ऐसा रहा है अंतराष्ट्रीय करियर

Sanju Samson
Sanju Samson

2015 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) का आंकड़े बेहद साधारण हैं. इसमें अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जैसे चयनकर्ताओं का बड़ा योगदान रहा है जिसने इस खिलाड़ी को मौका न देकर उसकी प्रतिभा के साथ अन्याय किया है. कुछ साल और ऐसा ही आलम रहा है तो इस खिलाड़ी को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ना पड़ सकता है. पिछले 8 साल में संजू ने 13 वनडे खेले हैं जिसमें 55.71 की औसत से 3 अर्धशतक जड़ते हुए 390 रन बनाए हैं. वहीं 24 टी 20 में 1 अर्धशतक लगाते हुए 374 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Ajit Agarkar team india ind vs aus Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.