RR vs PBKS, STAT REPORT: चौथे मैच में बने कुल 15 बड़े रिकार्ड्स, संजू सैमसन ने रच दिया इतिहास

author-image
Aditya Tiwari
New Update
RR vs PBKS, MATCH REPORT: रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हार गयी राजस्थान, सैमसन अकेले जूझे

IPL 2021 का चौथा मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहाँ पर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने थी. जहाँ पर राजस्थान ने टॉस जीत गेंदबाजी किया. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 221 रन बनाये. जिस लक्ष्य का पीछा राजस्थान की टीम नहीं कर पायी और मैच 4 रनों से हार गयी. इस मैच में कुल 15 बड़े रिकार्ड्स बने हैं. संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया.

यहाँ पर देखें मैच में बने कुल 15 बड़े रिकार्ड्स

publive-image

1. पंजाब किंग्स की यह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10वीं जीत थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 21 मैच खेले गए थे, जिसमे से 9 मैच पंजाब किंग्स की टीम ने जीते थे और 12 मैच राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीते हुए थे.

2. मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह पहली जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं हुआ था.

3. क्रिस गेल ने आज अपना पहला छक्का लगाते ही आईपीएल में अपने 350 छक्के पूरे के लिए. वह आईपीएल इतिहास में 350 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

4. केएल राहुल ने आज 50 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली. यह उनके आईपीएल करियर का 22वां अर्धशतक था. साथ ही वह 2 शतक भी आईपीएल में बना चुके हैं.

5. राजस्थान रॉयल्स के आज चेतन साकारियां ने अपना आईपीएल डेब्यू किया. वहीं पंजाब किंग्स के लिए झाय रिचर्डसन और रिली मेड्रिथ ने अपना आईपीएल डेब्यू किया.

Sanju Samson

6. दीपक हुड्डा ने आज 28 गेंदों पर 64 रन का अर्धशतक बनाया. यह उनके आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक था.

7. आईपीएल में छक्कों की संख्या,
क्रिस गेल: 351
राजस्थान रॉयल्स XI: 347

8. दीपक हुड्डा आईपीएल इतिहास में दो बार 23 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं.

9. केएल राहुल की वानखेड़े में पिछली तीन आईपीएल पारियां:

94 (60)
100 (64)
91 (50) - आज *

10. आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाम राजस्थान रॉयल्स

19 गेंदें: डेविड मिलर, 2014
20 गेंदें: वीरेंद्र सहवाग, 2012
20 गेंदें: हार्दिक पंड्या, 2020
20 गेंद: दीपक हुड्डा, 2021 *

publive-image

11. संजू ने आज अपनी टीम के लिए 63 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली. यह उनके आईपीएल करियर का तीसरा शतक था.

12. संजू ने आज अपनी टीम के लिए 63 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली. यह आईपीएल में बतौर कप्तान डेब्यू का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी डेब्यू में 93 रन की पारी खेली थी.

13. आईपीएल में कप्तान के रूप में शतक बनाने वाले संजू सैमसन पहले खिलाड़ी बने हैं.

14. प्रत्येक आईपीएल टीम के लिए उच्चतम स्कोर

RCB - गेल (175 *)
केकेआर - मैकुलम (158 *)
KXIP - केएल राहुल (132 *)
डीसी - पंत (128 *)
सीएसके - विजय (127)
SRH - वार्नर (126)
आरआर - सैमसन (119) आज
एमआई - जयसूर्या (114 *)

15. आईपीएल में संजू सैमसन के शतक

v आरपीएस, पुणे, 2017
v SRH, हैदराबाद, 2019
v PBKS, मुंबई, 2021 *

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स