एशिया कप में बिना खेले वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुआ ये खूंखार बल्लेबाज, 55 की औसत से कूटता है रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
एशिया कप में बिना खेले World Cup 2023 से बाहर हुआ ये खूंखार बल्लेबाज, 55 की औसत से कूटता है रन

World Cup 2023: एशिया कप 2023 शुरू हो चुका है. टीम इंडिया अपना पहला मैच खेल चुकी है. हालांकि इस मैच का नतीजा नहीं निकला. मालूम हो कि पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. अब भारतीय टीम के सामने नेपाल की चुनौती होने वाली है.

इस बीच आपको बता दें कि एशिया कप में पहले दो मैचों के बाद वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान होना है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के लिए टीम इंडिया से एक खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा.

World Cup 2023 में इस खिलाड़ी का चयन नामुमकिन

Sanju Samson

दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी वह कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन हैं. मालूम हो कि संजू एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के साथ बैकअप विकेटकीपर के तौर पर जुड़े हैं. पहले दो मैचों में केएल राहुल के उपलब्ध नहीं होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि संजू को भारत की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 देखने के बाद ऐसी सभी अटकलों पर विराम लग गया।

संजू सैमसन को नहीं मिलेगा मौका

Sanju Samson

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर मौका दिया और उनसे मध्यक्रम में बल्लेबाजी कराई, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की पारी खेली. इस प्रदर्शन के बाद ये तय हो गया कि संजू को आने वाले मैचों में मौका नहीं मिलेगा. वह एशिया कप में बैकअप खिलाड़ी के तौर पर ही टीम इंडिया के साथ जुड़े रहेंगे. ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि संजू को आगामी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना जाएगा.

संजू सैमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर

संजू सैमसन ने भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी, तब से लेकर अब तक वह टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं. संजू अब तक भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले संजू ने भारत के लिए 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 13 वनडे मैच खेले हैं। वनडे की 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 21 पारियों में 1 अर्धशतक की मदद से 374 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान की कुटाई करने के बाद भी प्लेइंग-XI से बाहर होंगे ईशान किशन, रोहित-द्रविड़ का चेला करेगा रिप्लेस

team india Sanju Samson World Cup 2023