IPL में तोप, इंटरनेशनल में फ्लॉप, T20 World Cup 2024 में इस खिलाड़ी को किसी कीमत पर नहीं मिलेगी जगह, इतिहास है गवाह
IPL में तोप, इंटरनेशनल में फ्लॉप, T20 World Cup 2024 में इस खिलाड़ी को किसी कीमत पर नहीं मिलेगी जगह, इतिहास है गवाह

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं. लेकिन सभी खिलाड़ियों की नजर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने पर है. ऐसा इसलिए क्योंकि मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में खिलाड़ियों का चयन आईपीएल के प्रदर्शन आधार पर होगा.

अब तक हुए आईपीएल मैचों में एक खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ये खिलाड़ी मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में जगह पाने का हकदार है. लेकिन चयनकर्ता मुश्किल ही उन्हें जगह देंगे. क्योंकि ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फ्लॉप रहा है.

अक्सर उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई है. लेकिन प्रदर्शन ख़राब रहा है. ऐसे में मेगा इवेंट के लिए चयनकर्ता बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद इसे नजरअंदाज कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये प्लायर कौन है?

यह खिलाड़ी T20 World Cup 2024 के लिए जगह नहीं बना पाएगा

  • दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • इनमें से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाल रहे संजू सैमसन का नाम भी शामिल है.
  • आपको बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में संजू बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • इसके अलावा वह विकेट के पीछे से भी अच्छे कैच ले रहे हैं और बेहतरीन स्टंपिंग भी कर रहे हैं. यह प्रदर्शन उन्हें मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में जगह दिला सकता है.

संजू सैमसन की हो सकती है अनदेखी

  • लेकिन अधिक संभावना यह है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में चयन के लिए चयनकर्ताओं द्वारा संजू सैमसन को नजरअंदाज किया जा सकता है.
  • इसकी वजह उनका पीचल भारत टीम के लिए प्रदर्शन है. संजू अक्सर टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर चर्चा में रहते हैं
  • लेकिन जब भी उन्हें भरत के लिए मौका मिला. वह फ्लॉप साबित हुए. मालूम हो कि पिछले साल एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी,
  • ये सीरीज एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में जगह बनाने के लिए अहम थी.
  • इस दौरान संजू को भी मौका मिला लेकिन वह सीरीज में फ्लॉप रहे। उनकी जगह इशान किशन दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में खेले.

संजू सैमसन इंटरनेशनल स्तर पर हुए फ्लॉप

  • मालूम हो कि संजू सैमसन आईपीएल से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में जीरो पर आउट हो गए थे.
  • ऐसे कई मौके आए हैं, जब संजू ने खराब प्रदर्शन किया है.
  • इसके उलट अगर संजू के आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह बेहतरीन रहे हैं. लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन कुछ खास नहीं है
  • यही वजह है कि इस बार वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया उन्हें नजरअंदाज कर सकती है.
  • विकेटकीपर खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 6 मैचों में कुल 264 रन बनाए हैं. 155.29 का स्ट्राइक रेट.  इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं.

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा के दुश्मन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका देने के लिए अजीत अगरकर ने चली तगड़ी चाल, कोच द्रविड़ के साथ मिलकर तैयार किया मास्टर प्लान