राजस्थान को बैठे-बिठाये लग रहा झटके पर झटका, अब इस सुपरस्टार खिलाड़ी का हुआ बुरा हाल, MI के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच
Published - 30 Apr 2025, 11:34 AM

Table of Contents
MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स अपना अगला मैच कल यानी 1 मई, गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने जा रही है। यह मैच जयपुर के स्वाई मानसिंह में होने वाला है। प्लेऑफ के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। ऐसे में दोनों ही जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगे। लेकिन अहम मैच से पहले राजस्थान को एक चोटिल खिलाड़ी के रूप में झटका लगा है। वह खिलाड़ी इस मैच में भी खेलते हुए नजर नहीं आएगा। आइए जानते हैं वह कौन है
MI vs RR मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को झटका
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/22/K46UyxQMXFIgmZXEjM5D.jpg)
आपको बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि, उनकी अनुपलब्धता को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के खिलाफ मैच में संजू चोटिल हो गए थे। बल्लेबाजी करते समय उन्हें अचानक पीठ दर्द की समस्या हो गई थी। इसके बाद वह रिटायर्ड आउट भी हो गए। चोट के बाद से उन्होंने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। यही वजह है कि उनका मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में न खेलना तय है।
संजू सैमसन MI vs RR मैच में नहीं दिखेंगे
मुंबई इंडियंस (MI vs RR) ही नहीं, बल्कि संजू सैमसन का आईपीएल 2025 में खेलना अब मुश्किल लग रहा है। यानी इस बात की पूरी संभावना है कि रूल आउट हो सकते हैं। आपको बता दें कि उनकी जगह रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि टीम को ज्यादा सफलता नहीं मिल रही है। वहीं बल्लेबाजी में संजू की जगह वैभव सूर्यवंशी हैं, जिन्होंने अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने सिर्फ तीन मैच खेले हैं और उनमें 155 रन बनाय और एक शतक लगाय है।
इस सीजन में ऐसा रहा संजू सैमसन का प्रदर्शन
अगर इस सीजन में संजू सैमसन द्वारा खेले गए डिफेंस की बात करें तो उन्होंने 7 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 37 की औसत और 137 की स्ट्राइक रेट से कुल 224 मैच खेले हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 66 रन रहा है। साथ ही उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर