संजू सैमसन ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, 5 बार की चैंपियन टीम में करने वाले हैं एंट्री

Published - 07 Aug 2025, 06:11 PM | Updated - 07 Aug 2025, 06:20 PM

Sanju Samson

Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन यानी आईपीएल 2026 (IPL 2026) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और सभी फ्रेंचाइजियां अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। ऐसे में रिटेंशन और रिलीज को लेकर टीमों में खिलाड़ियों पर विचार-विमर्श जारी है।

इस बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से अलग होने का इरादा बना लिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि वे अब उस टीम का हिस्सा बन सकते हैं, जो आईपीएल में पांच बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। तो चलिए इस खबर को विस्तार से समझते हैं…

Sanju Samson ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ

आईपीएल 2026 को लेकर खिलाड़ियों की अदला-बदली की चर्चाएं जोरों पर हैं। इसी बीच सोशल मीडिया और क्रिकेट गलियारों में एक बड़ी खबर आग की तरह फैल गई है। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ने का मन बना लिया है।

क्रिकबज़ के हवाले से आई रिपोर्ट की माने तो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से खुद को रिलीज करने का फैसला किया है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। वह लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए हैं।

इस टीम का बन सकते हैं Sanju Samson हिस्सा

संजू सैमसन (Sanju Samson) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है कि वह आगामी आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आ सकते हैं। दरअसल, पांच बार की विजेता टीम आईपीएल 2026 के लिए एक भरोसेमंद विकेटकीपर की तलाश कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सीएसके प्रबंधन एमएस धोनी को केवल बल्लेबाजी में इस्तेमाल करना चाहता है।

इसलिए टीम अब उनके लिए एक उपयुक्त विकल्प देख रही है। संजू सैमसन को टी20 लीग में खेलते हुए 10 वर्षों से भी अधिक समय हो चुका है। उन्होंने 2013 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और अब तक 170 से ज्यादा मुकाबलों में हिस्सा ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 26 अर्धशतक की मदद से 4704 रन बनाए हैं। साथ ही विकेट के पीछे 86 कैच थामे हैं और 17 खिलाड़ियों को स्टंप किया है।

Sanju Samson बन सकते हैं कप्तान!

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की नजर संजू सैमसन पर सिर्फ एक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में नहीं, बल्कि संभावित कप्तान के तौर पर भी हो सकती है। एमएस धोनी के सन्यास की अटकलों के बीच फ्रेंचाइज़ी को एक ऐसे लीडर की तलाश है जो टीम की विरासत को आगे बढ़ा सके। संजू सैमसन के पास IPL में कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को कई बार प्लेऑफ़ तक पहुंचाया है और युवाओं को गाइड करने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में अब चेन्नई सुपर किंग्स टीम प्रबंधन उन्हें अपने खेमे शामिल कर कप्तान नियुक्त कर सकता है।

  • क्रिकबज़ के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स से खुद को रिलीज करने की औपचारिक मांग की है।
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अगले सीजन संजू सैमसन को अपने खेमे में शामिल करने में गहरी रुचि दिखाई है।
  • संजू सैमसन के IPL करियर में अब तक 4704 रन, 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं, साथ ही उन्होंने विकेट के पीछे 100+ शिकार किए हैं।
  • चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को कप्तान के विकल्प में भी देख सकता है। उनके पास IPL में लीडरशिप का अच्छा अनुभव है।

IPL 2025 में अनसोल्ड रहने वाला खिलाड़ी करेगा पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी, बोर्ड ने कर दिया टीम का ऐलान

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर