Ishan Kishan: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 27 सितंबर को 2 टेस्ट मैचो की सीरीज आखिरी मैच खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आए.
जबकि चयनकर्ता कई युवा खिलाड़ियों को वापसी का चांस दे सकते हैं. वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही कि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) की बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी हो सकती है. किशन को इस खिलाड़ी की जगह चुना जा सकता है.
Ishan Kishan को मिल सकता है मौका
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टी20 मैच नया माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर जल्द ही टीम का ऐलान कर सकते हैं. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
रिपोर्ट की मानें तो ईशान किशन (Ishan Kishan) को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना जा सकता है. बता दें किशन ने इस प्रारूप में अपना आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
Sanju Samson & Ishan Kishan could be the Wicket-keepers for Bangladesh T20I series.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 25, 2024
- Pant is likely to be rested due to workload management. pic.twitter.com/UZpwKqe8cM
संजू सैमसन को भी मिल सकता है चांस
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर संजू सैमसन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. संजू ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के खिलाफ 106 रनों की शतकीय पारी खेली थी. जबकि पिछली सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी.
ऐसे में चयनकर्ता सैमसन को भी बैकअप कीपर के तौर पर स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. बता दें कि संजू ने भारत के लिए 30 मैच खेले हैं. जिसमें 444 रन बनाए हैं. जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं.
ऋषभ पंत को दिया जा सकता है आराम
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत को टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है. पंत आईपीएल के बाद लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के बाद श्रीलंका के खिलाफ टीम में शामिल किया गया.
वहीं अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि पंत का वर्कलॉड मैनेज किया जा सकता है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है.