सेलेक्टर्स नहीं अपने टैलेंट के साथ खुद नाइंसाफी कर रहा है ये खिलाड़ी, दिलीप ट्रॉफी 2024 में मिले मौके को भी किया बर्बाद 

author-image
Nishant Kumar
New Update
Sanju Samson , Duleep Trophy 2024 , Team India

Duleep Trophy 2024: अक्सर फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका न मिलने पर चयनकर्ताओं को कोसते हैं। सोशल मीडिया पर एक खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका न मिलने पर ऐसा होता है। लेकिन खास बात यह है कि जब भी इस खिलाड़ी को मौका दिया गया है। इसने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। इसका अंदाजा हाल ही में खेले गए दलीप ट्रॉफी के मैचों को देखकर लगाया जा सकता है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं।

Duleep Trophy 2024  में भी फ्लॉप रहा ये खिलाड़ी

  • मालूम हो कि दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) में भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के लिए खेलने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया है। यहां उनका मकसद घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर उन्हें मौका देना है।
  • लेकिन संजू सैमसन ने चयनकर्ताओं द्वारा दिए गए इस मौके को गंवा दिया। आपको बता दें कि संजू को मौका न मिलने की वजह से उनके फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर चयनकर्ताओं को कोसते रहते हैं।
  • लेकिन पिछले काफी समय से देखा जा रहा है, जब भी संजू को मौके मिले हैं, उन्होंने निराश ही किया है।

संजू सैमसन दलीप ट्रॉफी में भारत की डी टीम का हिस्सा

  • पहले राउंड (Duleep Trophy 2024) में ईशान किशन के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में मौका दिया गया था, जब पहले राउंड में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम में उनका चयन नहीं हुआ
  • तो सोशल मीडिया पर उन्हें एक बार फिर मौका देने का ट्रेंड शुरू हो गया था। लेकिन जब दूसरे राउंड में उन्हें अय्यर की टीम में खेलने का मौका दिया गया तो वे 5 रन बनाकर आउट हो गए।

श्रीलंका के खिलाफ वे शून्य पर आउट हुए

  • गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब संजू सैमसन ने अपने प्रदर्शन से निराश किया हो। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने लगातार शून्य रन बनाए थे।
  • इससे पहले जब उनका वनडे विश्व कप में चयन नहीं हुआ था तो सोशल मीडिया के कई हिस्से उन्हें भारतीय टीम में मौका देने की बात कर रहे थे। उस समय उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया था।
  • इन सब बातों से एक बात तो साफ है। संजू एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं या नहीं इसका फैसला दर्शक उनके प्रदर्शन के आधार पर करेंगे। लेकिन एक बात तो तय है कि उनका नाम सिर्फ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है, जबकि मैदान पर उनका प्रदर्शन सिर्फ निराशाजनक है।

ये भी पढ़ें : दिलीप ट्रॉफी में दनादन रन बनाकर इस खिलाड़ी ने फिर खटखटाया टीम का दरवाजा, अब मजबूरन अगरकर देंगे मौका

team india Sanju Samson duleep trophy 2024 India A vs India D