रिटायर्ड OUT होने का फैसला अश्विन का नहीं बल्कि इसका था, मैच के बाद खुद संजू सैमसन ने बताया

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के खूबसूरत वानखेड़े मैदान में IPL 2022 का एक रोचक मुकाबला खेला गया, जिसमें आखिरी ओवर में आरआर ने बाज़ी मारी और 2 अंक अर्जित किए. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. जिसके चलते आरआर ने लखनऊ को 166 रन का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए सुपर जायंट्स महज़ 3 रन से चूक गई. ऐसे में अब यह रोमांचक मुकाबला जीतने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बड़ा बयान दिया है.

कुलदीप सेन की जमकर की प्रशंसा

Sanju Samson on Kuldeep San

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने लखनऊ के खिलाफ मैच जीतने के बाद सबसे पहले कहा कि उन्हें अच्छा लग रहा है कि वो इस वक्त टेबल टॉपर्स हैं. साथ ही उन्होंने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कुलदीप सेन की भी जमकर प्रशंसा की है. संजू  (Sanju Samson)ने कहा कि,

"यह इस पर निर्भर करता है कि उसने अपने पहले 3 ओवर कैसे फेंके हैं. महसूस हुआ कि उसने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह आश्वस्त है कि वह अपनी वाइड यॉर्कर ही फेकेगा, जिस पर ऑफ सीजन में वो काम भी कर रहे थे. उन्हें सैयद मुश्ताक में देखा और वह ज़बरदस्त वाइड यॉर्कर कर रहे थे."

Sanju Samson ने बोल्ट के साथ हुई बातचीत का किया खुलासा

KL Rahul Wicker RR vs LSG

आपको बता दें कि राजस्थान और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में कीवी तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने लखनऊ की पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर ही केएल राहुल को गज़ब का बोल्ड मारा था. इस पूरी घटना के संबंध में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मैच के बाद हर्षा भोगले से बातचीत करते हुए कहा,

"पहली गेंद से पहले बोल्ट मेरे पास आए, मुझसे कहा 'संजू योजना में बदलाव है, मैं अराउंड द विकेट केएल राहुल को गेंद डालने जा रहा हूँ और सीधे उसके पैरों में गेंद डालूंगा और वो गेंद डाली. बोल्ट के आसपास रहना मजेदार है और उनका कौशल काबिले तारीफ है."

अश्विन के रिटायर्ड आउट होने पर दिया बड़ा बयान

Ravi Ashwin Retired Out vs LSG

दरअसल, लखनऊ के खिलाफ अच्छी बैटिंग कर रहे रविचंद्रन अश्विन रिटायर्ड आउट हो कर वापस पवेलियन लौट गए थे, ऐसा आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ. इस पूरे मामले को लेकर संजू सैमसन ने कहा,

"यह राजस्थान रॉयल्स (अश्विन के रिटायर्ड आउट होने पर) का फैसला था. हम अलग-अलग चीजों की कोशिश करते रहते हैं। सीजन से पहले इसके बारे में बात कर रहे हैं. हमने सोचा कि अगर कुछ स्थिति आती है, तो हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। टीम का फैसला था."

वहीं शिमरॉन हेटमायर और युजवेंद्र चहल की सरहाना करते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा,

"हेटमायर के साथ बातचीत कुछ इस प्रकार होती है, 'क्या आपने खाया है, क्या आप अच्छी तरह सोए हैं और क्या आप खुश हैं', बस. उनके पास अनुभव है, वास्तव में उनके पास क्रिकेट की महान समझ है. हमारे लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं."

"चहल ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें 1-20 ओवर में कभी भी गेंद दी जा सकती है. अगर में कहूं तो वह भारत के वर्तमान में सबसे महान लेगस्पिनर हैं. सोचा क्यों न अंत में उसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाए जब प्रेशर ज्यादा हो."

Sanju Samson IPL 2022 RR vs LSG