भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के फैंस के लिए बड़ी खबर आ रही है. वह जल्द मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. फैंस उन्हें लगातार भारत के लिए खेलता हुआ देखना चाहते हैं. बता दें हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही हैं. उन्हें ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में भी मौका नहीं मिल पा रहा है. इंजरी के चलते सैमसन श्रीलंका दौरे से बाहर होना पड़ा था. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के बीच भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है.
अब Sanju Samson पूरी तरह फिट हैं
संजू सैमसन (Sanju Samson) की किसमत भी उनका साथ नहीं दे रही है. एक वह टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं. लेकिन जब उन्हें मौका मिलता है तो वह किसी ना किसी वजह से बाहर हो जाते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ उन्हें प्लेइंग में शामिल किया गया था. जिसके कारण वह श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैचों से बाहर हो गए. उन्होंने रिहैबिलिटेशन के लिए NCA का दौरा किया था. हालांकि, अब उन्हें वहां से मंजूरी मिल गई है और वह पूरी तरह से फिट हैं. संजू ने इस बात की पुष्टि अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए संजू ने की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘सब सेट है और जाने के लिए तैयार हूं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं सैमसन
भारत और न्यूजीलैंड सीरीज से ऋतुराज गायकवाड़ कलाई के दर्द की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट की कोई घोषणा नहीं की गई है. वहीं दूसरी तरफ संजू (Sanju Samson) पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. वह वापसी करने के लिए तैयार है.
ऐसे में क्या बीसीसीआई संजू का नाम पर रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती है. हालांकि उनकी जगह बनती हुई तो नजर नहीं आ रही है. क्योंकि इस सीरीज में पहले से विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है. वहीं पृथ्वी शॉ भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें टीम में शामिल किया जाता है या नहीं?
यह भी पढ़ें: कप्तानी मिलने के बाद से मनमानी चला रहे हार्दिक पांड्या से छीनी जाएगी कैप्टेंसी, खुद कोच राहुल द्रविड़ ने कर दिया साफ