New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/18/1jDYBbGyGIri3BNm4ER6.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Sanju Samson: संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से नजरअंदाज कर दिया गया है। उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलने की वजह से आईसीसी इवेंट के लिए नहीं चुना गया, जिसकी वजह से भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर ने संजू को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनकी जगह मुख्य चयनकर्ता ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के विलेन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। आखिर कौन है ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं..?
संजू सैमसन (Sanju Samson) विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के आगाज से पहले केरल एसोसिएशन का कैंप लगा था जिसमें उन्हें शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद उन्हें इस टूर्नामेंट से सेलेक्टर्स ने बाहर करने का फैसला किया था। इसके बाद ऐसी खबर आई थी कि संजू ने खुद इनफॉर्म किया है कि वो विजय हजारे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। लेकिन, इसके पीछे वजह क्या थी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई थी।
संजू का यही फैसला उनके लिए भारी पड़ गया और उन्हें अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह ऋषभ पंत और केएल राहुल को मुख्य विकेटकीपर के तौर पर 15 में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि पिछले वनडे वर्ल्ड कप में पंत चोटिल हो गए थे, इसलिए वे नहीं खेले थे। तब उनकी जगह ईशान किशन और केएल राहुल खेले थे।
केएल राहुल मुख्य विकेटकीपर के तौर पर खेले। ईशान दूसरे नंबर पर थे। उस समय भी संजू सैमसन (Sanju Samson) को बाहर कर दिया गया था। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण राहुल को बताया गया था। क्योंकि उन्होंने फाइनल मैच में काफी धीमी पारी खेली थी। उन्होंने 111 गेंदों पर 65 रन बनाए थे, जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर राहुल ने जगह बनाई है।
अगर वनडे में संजू सैमसन (Sanju Samson) और केएल राहुल के आंकड़ों पर नजर डालें तो राहुल जरूर जीतेंगे। क्योंकि उनका प्रदर्शन काफी शानदार है। लेकिन हालिया फॉर्म पर नजर डालें तो संजू ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने हाल ही में टी20 में तीन शतक लगाए हैं।
अगर उनके ओवरऑल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 16 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 16 वनडे मैचों में 56 की औसत से कुल 512 रन बनाए हैं। जबकि 37 टी20 मैचों में उन्होंने 27 की औसत से 810 रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 4 शतक लगाए हैं।