शुरू होने से पहले ही खत्म हुआ संजू सैमसन का करियर, ईशान-जीतेश या ऋषभ नहीं, 22 साल का विकेटकीपर खा जाएगा जगह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
खत्म हुआ Sanju Samson का करियर, ईशान-जीतेश या ऋषभ नहीं, 22 साल का विकेटकीपर खा जाएगा जगह

साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दुनिया में कदम रखने वाले भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का करियर कुछ खास नहीं रहा है। लगभग आठ साल पहले टीम इंडिया के लिए पदार्पण करने वाले इस खिलाड़ी को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं।

कभी ऋषभ पंत तो कभी ईशान किशन की वजह से संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम से बाहर रहना पड़ता है। वहीं, लंबे इंतजार के बाद जब उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई तो अब एक बार फिर उनकी जगह पर खतरे के काले बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।

Sanju Samson का फिर कट सकता है टीम से पत्ता?

Prabhsimran Singh

दरअसल, मौजूदा समय में घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2023 खेली जा रही है, जिसमें युवा खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे प्रभसिमरन सिंह ने भी शानदार पारी खेल दर्शकों को खासा प्रभावित किया। वहीं हाल ही में दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उन्होंने 49 और 63 रन की शानदार पारी भी खेली, जिसके बाद कहा जा रहा है कि उनकी टीम इंडिया में जल्द एंट्री हो सकती है और इसी वजह से संजू सैमसन (Sanju Samson) का टीम से पत्ता कट सकता है। क्योंकि अगर उनको टीम में जगह मिलती है तो संजू सैमसन को टीम से बाहर जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: आयरलैंड सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 5 विकेटकीपर और 5 घातक ऑलराउंडरों को मिला मौका

सेमीफाइनल में दिखाया शानदार प्रदर्शन

Prabhsimran Singh

दरअसल, 5 से 8 जुलाई तक नॉर्थ ज़ोन और साउथ ज़ोन के बीच दलीप ट्रॉफी 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें नॉर्थ ज़ोन के प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी पारी खेली। मुकाबले में उनके बल्ले से कुल 112 रन देखने को मिले। पहली पारी में उन्होंने 49 रन ठोके, जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने 63 रन बनाए। हालांकि, उनकी ये पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। लेकिन प्रभसिमरन सिंह ने भविष्य के लिए टीम इंडिया में दावा ठोक दिया है।

Sanju Samson आएंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते नजर!

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारतीय टीम के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था। लेकिन वह कभी भी टीम में अपनी स्थाई जगह नहीं बना सके। वहीं, उन्हें हाल ही में उन्हें वेस्टइंडीज दौरे में जगह दी गई है। उनको तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज और पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए नियुक्त की गई टीम में शामिल किया गया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उनको प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाता है या नहीं!

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी भारत की C टीम, संजू सैमसन कप्तान, तो 15 सदस्यीय दल में 6 ऑलराउंडर्स को मौका

indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम Sanju Samson ISHAN KISHAN