इस दिग्गज के सुझाव से संजू सैमसन की अचानक चमकी किस्मत, वर्ल्ड कप की 15 सदस्सीय टीम में अगरकर ने दी एंट्री

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sanju Samson can get a place in the world team with the suggestion of Mohammad Kaif

Sanju Samson: विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. इस बार भारत पूर्ण रूप से विश्व कप 2023 की मेज़बानी करने वाला है. इस लिहाज़ से भारत को ही विश्व कप का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. क्रिकेट दिग्गज से लेकर एक्सपर्ट भी अपनी सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने विश्व कप 2023 की टीम में शामिल करने की गुहार लगाई है. उनका मानना है कि संजू आने वाले विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

Sanju Samson कर चुके हैं खुद को साबित

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर है. उन्हें 3 वनडे मैच की खेली गई सीरीज़ के दूसरे और तीसरे मुकाबले में मौका मिला था. हालांकि दूसरे वनडे में वे सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने 51 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी से भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ काफी प्रभावित हुए हैं. अब उन्होंने बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से संजू सैमसन को विश्व कप 2023 की टीम में शामिल होने की बात कही है.

मैं संजू से काफी प्रभावित हूं- मोहम्मद कैफ

Mohammed Kaif

संजू सैमसन के बारे में मोहम्मद कैफ ने उनकी तारीफ करते हुए कहा,

"मैं संजू सैमसन से बहुत प्रभावित हूं. उन्होंने प्रभावशाली पारियां खेली हैं, चाहे वह चौथे या पांचवें नंबर पर हों - वह विश्व कप के लिए तैयार हैं और तीसरे वनडे में उनकी पारी काफी दबाव में थी."

वनडे में संजू सैमसन के शानदार आंकड़े

Sanju Samson

स्टार बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अब तक वनडे में खासा प्रभावित किया है. उन्होंने अपने करियर के 13 वनडे मुकाबले में 390 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका औसत 55.71 का रहा है. वहीं संजू सैमसन ने 104.0 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. वनडे में उनके नाम कुल 3 अर्धशतक हैं. संजू सैसमन के शानदार आंकड़े को देखते हुए उन्हें विश्व कप 2023 के स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Sanju Samson Ajit Agarkar World Cup 2023 Mohammed kaif