RR vs SRH: जीत के बाद संजू सैमसन ने जोस बटलर की तारीफ में कही दिल छू लेने वाली बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
sanju samson-buttler

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला गया गया आईपीएल 2021 (IPL 2021) का चौथा डबल हेडर मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की और से संजू सैमसन (Sanju samson) और जोस बटलर की पारी की बदौलत राजस्थान ने 221 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसके जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 165 रन ही बना सकी और इस मैच को राजस्थान ने 55 रनों से अपने नाम कर लिया.

हैदराबाद टीम के खिलाफ मिली हार के बाद सैमसन ने बटलर को लेकर कही खास बात

sanju samson

इस मुकाबले में 55 रन से हैदराबाद को शिकस्त देने के बाद कप्तान सैमसन ने बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने इस मैच में 4 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े थे. उनकी यह पारी टीम के स्कोर को बढ़ाने में काम आई. जिसके दवाब में हैदराबाद की पूरी टीम धराशायी हो गई.

संजू सैमसन (Sanju samson) ने जोस बटलर के बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि बिल्कुल,

"जोस बटलर के साथ बल्लेबाजी करना हमेशा खुशी की बात होती है. जब जोस चलता है, तो यह हमेशा हमारे लिए अच्छा होता है. मुझे लगता है कि यह बहुत क्लिनिकल ​​प्रदर्शन था. हमने पॉवरप्ले में अच्छी शुरुआत की और सिर्फ अपनी योजनाओं पर अड़े रहे".

टीम में अपने योगदान को लेकर सैमसन ने कही खास बात

publive-image

इसी सिलसिले में आगे अपने टीम के कुछ खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए बात करते हुए संजू सैमसन (Sanju samson) ने कहा कि,

"यह एक मजेदार खेल हो सकता है और उनके लाइन-अप में कुछ हिटर भी हैं. मुझे लगता है कि हम उतने मैच नहीं जीत पाए जितने हमें जीतने चाहिए थे. लेकिन, यह आईपीएल में आगे के लिए मजेदार हो सकता है".

उन्होंने आगे कहा कि,

"सिर्फ एक गेंद भी मैच के परिणाम को बदल सकती है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं फॉर्म में हूं. मैं बेहतर और प्रभावी तरीके से टीम के लिए खास योगदान देना चाहता हूं और अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद करता हूं".

इस सीजन में अब तक 7 मैच खेल चुकी है राजस्थान

publive-image

संजू सैमसन (Sanju samson) के इस बयान से एक बात स्पष्ट है कि, इस मैच में हैदराबाद के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद एक बाद फिर से टीम का मनोबल वापस लौटा है. अब तक इस सीजन में राजस्थान की टीम ने कुल 7 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ तीन मैचों में जीत हासिल हुई है. बाकी 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

संजू सैमसन सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर