Sanju Samson: 5 अक्टूबर से देश में वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट अभियान की शुरुआत करने जा रही है. मालूम हो कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के दल में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन Sanju Samsonको मौका नहीं दिया गया है. उनकी जगह इस टीम में केएल राहुल और ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर मौका दिया गया. इससे खिलाड़ी के प्रशंसक काफी नाखुश थे. इसी बीच अब विकेटकीपर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
Sanju Samson की पोस्ट हो रही वायरल
मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया आज यानी 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वॉर्मअप मैच खेलने के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंची. लेकिन यह वॉर्मउप-मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इस वॉर्मअप मैच से पहले टीम इंडिया ने तिरुवनंतपुरम में प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया. इस प्रैक्टिस सेशन में जब भारतीय खिलाड़ी मैदान पर आए तो मैदान के पास संजू सैमसन (Sanju Samson)का बड़ा सा पोस्टर लगा हुआ था. मालूम हो कि केरल में संजू की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
संजू सैमसन ने शेयर की तस्वीर
जब टीम इंडिया केरल के तिरुवनंतपुरम के ग्रीन लैंड स्टेडियम में अभ्यास कर रही थी, तो संजू सैमसन (Sanju Samson) का पोस्टर वहां मौजूद था और इस पोस्टर के सामने अभ्यास करने वाली भारतीय टीम की तस्वीर सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गई. संजू ने ये तस्वीर हाल ही में अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की है. इस दौरान उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा . उन्होंने लिखा संजू टीम इंडिया के साथ गॉड ओन कन्ट्री. यानि की भारतीय टीम के साथ देवों की धरती पर इस पोस्ट को नीचे देखा जा सकता है.
भारत के दोनों मैच बारिश के कारण रद्द
आपको बता दें कि जब विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई तो उसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम न देखकर तिरुवनंतपुरम के क्रिकेट प्रशंसक काफी निराश हो गए. यही कारण है कि सैमसन केरल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शीर्ष पर रहे हैं.
इसके अलावा टीम इंडिया की बात करें तो भारत बनाम नीदरलैंड के बीच वार्मअप मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. दरअसल, इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म अप मैच बारिश के कारण हार गया था. ऐसे में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस का मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें : बाबर आजम को रोहित-विराट से बेहतर मानते हैं गौतम गंभीर, इस मामले में पाक कप्तान को माना बेस्ट!