भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट में चर्चा का विषय बने हुए हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद संजू को चुनिंदा मौके देने के बाद टीम से बाहर बैठा दिया जाता है। जिसको लेकर उनके फैंस के बीच नाराजगी नजर तो आ ही रही है। लेकिन अब खुद संजू भी इन प्रकरणों से हताश और निराश नजर आ रहे हैं।
आज यानि 27 नवंबर को न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रद्द हुआ। इस मुकाबले में संजू को मौका नहीं दिया। वहीं इस दौरान उनकी एक गुस्सेल तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
Sanju Samson की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 38 रनों की संभली हुई पारी खेली थी और टीम इंडिया को मुश्किल दौर से बाहर निकाला था। लेकिन फिर उन्हें दूसरे टी20 में बाहर करते हुए दीपक हुड्डा को प्लेइंग एलेवन में शामिल कर लिया गया। ऐसे में जब बारिश के दौरान मैच रुका हुआ था तो संजू की एक तस्वीर सामने आई।
जिसमें युवा गेंदबाज उमरान मलिक उनसे बातचीत करने की कोशिश करते हैं। लेकिन संजू उनकी ओर देखते तक नहीं है, बल्कि आंखों में आक्रोश लिए दूसरी ओर देख रहे होते हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होते ही फैंस ने कहना शुरू कर दिया कि संजू के चहरे से साफ पता लगता है कि उन्हें प्लेइंग एलेवन से बाहर होने का कितना ज्यादा दुख है। आप भी यह तस्वीर नीचे देख सकते हैं।
Sanju Samson and Umran Malik having a chat during the rain break. pic.twitter.com/0Ya2DaZVmb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 27, 2022
शिखर धवन ने Sanju Samson को बाहर करने पर दी सफाई
इसके साथ ही आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारत के कप्तान शिखर धवन ने मैच के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम से बाहर करने के मसले पर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि । टीम प्रबंधन कि 6वें गेंदबाज की ओर देख रहे थे इसीलिए हुड्डा की एंट्री हुई। शिखर धवन ने कहा,
“हम खेल शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता। अब हमें तीसरे मैच का इंतजार है। बल्लेबाजी करना अच्छा था और शुभमन को इस तरह से प्रदर्शन करते देखना काफी उत्साहजनक था। हम चाहते थे संजू खेले लेकिन हमें छठा गेंदबाज चाहिए था, इसलिए संजू सैमसन को बाहर करना पड़ा और उनकी जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग एलेवन में आए और चाहर को चुना गया क्योंकि वह अच्छी तरह से गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करा सकते हैं।”
यह भी पढ़ें – VIDEO: LIVE मैच में Suryakumar Yadav को शुभमन गिल से मांगनी पड़ी माफी, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान