इन 2 खिलाड़ियों का Team India के लिए टेस्ट डेब्यू करना रह गया ड्रीम, अब संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता

Team India: भारत (Team India)के दो ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं, जिन्होंने भारत के लिए लिमिटेड ओवर में डेब्यू कर बढ़िया खेल दिखाया है। लेकिन वह दोनों...

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Sanju Samson , Yuzvendra Chahal ,  Team India

Team India: अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट खेलना। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट ही क्रिकेट की असली आत्मा है। लेकिन भारत के दो ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं, जिन्होंने भारत के लिए लिमिटेड ओवर में डेब्यू कर बढ़िया खेल दिखाया  है। लेकिन टेस्ट में वे अपने देश के लिए डेब्यू कर पाएंगे इस बात की संभावना बहुत कम है। सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन हैं और क्यों वे टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं करेंगे। आइए इस बारे में भी जानकारी देते हैं।

ये दो  खिलाड़ी Team India के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाएंगे

    Sanju Samson , Yuzvendra Chahal ,  Team India

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन काफी अच्छा है। टेस्ट में भारत की बादशाहत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का मतलब टेस्ट क्रिकेट का आईसीसी वर्ल्ड कप है, जिसमें भारत ने दो बार जगह बनाई है। पूरी उम्मीद है कि तीसरी बार भी इसमें जगह मिलेगी। इसकी वजह खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन है, इसलिए कई खिलाड़ियों का टेस्ट के लिए भारत में खेलना पक्का है।

संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल का डेब्यू मुश्किल

    Sanju Samson , Yuzvendra Chahal ,  Team India

जिन खिलाड़ियों की जगह टीम इंडिया  (Team India) के टेस्ट क्रिकेट के लिए बिल्कुल पक्की है। उनमें ऋषभ पंत, आर अश्विन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है। ऐसे में इन खिलाड़ियों को टेस्ट  से हटाना  भारतीय टीम में  लगभग नामुमकिन है। यही वजह है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से लोहा मनवाने वाले संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट नहीं खेल पाए। आपको बता दें कि संजू और चहल का फर्स्ट क्लास प्रदर्शन बेहद  उम्दा है। लेकिन अब तक वे भारत के लिए टेस्ट नहीं खेल पाए हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चहल और संजू का प्रदर्शन शानदार  

संजू सैमसन ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में अब तक 63 मैच खेले हैं और उनमें 3,668 रन बनाए हैं। उनके नाम 11 शतक और 16 अर्धशतक हैं। युजवेंद्र चहल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्होंने 39 मैचों में 3 की इकॉनमी और 32 की वॉक के साथ 115 विकेट लिए हैं। इस प्रदर्शन के बावजूद ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं। अभी इनकी उम्र जिस मुकाम पर है, उसे देखते हुए इनके डेब्यू की संभावना बेहद कम है।

ये भी पढ़ें : IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड की बलि चढ़ेंगे Rajasthan Royals के ये खिलाड़ी, खरीदार तो दूर, नाम पर बोली लगना भी मुश्किल

 

team india Sanju Samson Yuzvendra Chahal