IPL 2024: टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकती है. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर से लगाया जा सकता है.
IPL 2024 से पहले राजस्थान रॉयल ने शेयर की तस्वीर
दरअसल संजू सैमसन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उप-कप्तान शादाब खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है. संजू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर की है. साथ ही संजू की आईपीएल (IPL 2024) टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी ये तस्वीरें शेयर कीं. आपको बता दें कि यह दुबई स्थित लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम की तस्वीर है. स्टाफ के सामने वनडे विश्व कप ट्रॉफी भी प्रदर्शित की गई. दोनों ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ अधिक समय साझा किया. नीचे तस्वीरें देखें.
Indian media be like: Shadab Khan to Rajasthan Royals 😂❤️#CWC23 #WorldCup2023 https://t.co/Ki8KPAGzcR
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 28, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर
हालाँकि, यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, कुछ पाकिस्तानी प्रशंसकों ने शादाब खान के आईपीएल 2024 (IPL 2024)में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने को लेकर मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया . मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों के कारण पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल में नहीं खेलते हैं।
ऐसा नहीं है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी शुरू से नहीं खेले. आईपीएल के शुरुआती सीजन में कई पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलते नजर आए थे. लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्ते खराब होने के बाद दोनों देशों ने एक दूसरे के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलना बंद कर दिया.
पाक टीम 7 साल के लिए भारत आई थी
इसी वजह से भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में ही होती है. इसी बीच वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आई हुई थी. पाकिस्तानी टीम करीब 7 साल बाद भारत आई है. आज अभ्यास मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. इसके अलावा संजू सैमसन की बात करें तो संजू विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके. संजू एशिया कप के लिए टीम में बैकअप विकेटकीपर थे। लेकिन केएल राहुल के चोट से वापसी के बाद संजू को बाहर जाना पड़ा.