"27 करोड़ दिए हैं", संजीव गोयंका ने बीच सीजन ऋषभ पंत को 27 करोड़ देने पर दिया बयान, बताया खुश हैं या नहीं

Published - 04 Apr 2025, 01:53 PM

Sanjiv Goenka , Rishabh Pant , LSG

Rishabh Pant : ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने 27 करोड़ में खरीदा था। पंत को 27 करोड़ में खरीदने के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका का बयान चर्चा में है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पंत पर क्यों खजाना खोला और पैसे लुटाए हैं। विकेटकीपर को लेकर संजीव गोयनका का दिया गया बयान सुर्खियां बटोर रहा है। आइए जानते हैं क्या है वो

Rishabh Pant को लेकर संजीव गोयनका का बयान

rishabh pant

संजीव गोयनका का मानना ​​है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बेहतरीन कप्तान हैं। वो विध्वंसक हैं। उनकी टीम को ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत थी, जो इतना अच्छा हो। इसके लिए वह 27 नहीं बल्कि 28 करोड़ तक जा सकते थे।

पंत को 28 करोड़ तक देने की बात की

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए संजीव गोयनक ने कहा कि जैसे ही हमें पता चला कि उन्हें (Rishabh Pant) रिटेन नहीं किया जा रहा है। हमने उनके इर्द-गिर्द टीम बनाई। मैंने यह पहले भी कहा है, मुझे इसे फिर से कहने में कोई झिझक नहीं है। मेरा मानना ​​है कि वह एक बेहतरीन लीडर हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व अभी आना बाकी है। इसलिए 27 करोड़ सिर्फ एक संख्या है जो हमने उन्हें दी। अगर यह 28 करोड़ भी होता, तो हम चले जाते। क्योंकि हम बहुत स्पष्ट हैं कि हमें एक लीडर की जरूरत है। जो अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करता हो और उसका समर्थन करता हो। जो निडर और विध्वंसक हो। हमें ऋषभ में ये सभी चीजें मिलती हैं।

ऋषभ पंत का प्रदर्शन खराब

संजीव गोयनक का बयान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी और प्रदर्शन बिल्कुल भी ऐसा नहीं है। क्योंकि पंत की कप्तानी में एलएसजी ने तीन मैच खेले हैं। इसमें से उसे सिर्फ एक में जीत मिली है। पंत के बल्ले से प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 3 मैचों में 15 रन बनाए हैं। इस दौरान वे शून्य पर आउट हुए। ऐसे में 27 करोड़ के प्राइस टैग का दबाव उन पर साफ दिखाई दे रहा है।


ये भी पढ़िए : KKR के खिलाफ हैदराबाद के खिलाड़ियों के फूले हाथ पांव, SRH को हराकर कोलकाता ने 80 रनों से दर्ज की एक तरफा जीत

Tagged:

rishabh pant LSG Sanjiv Goenka
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर