'किसी काम का नहीं वो..' सूर्यकुमार यादव को लेकर इस भारतीय दिग्गज का बड़ा सुझाव, एशिया कप से बाहर करने की दी सलाह

Published - 21 Aug 2023, 07:44 AM

Sanjay Manjrekar Said Suryakumar Yadav is one loose end Indian team needs to tie up before Asia cup...
Suryakumar Yadav: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. एशिया कप में टीम इंडिया कैसी हो और किन खिलाड़ियों को जगह दी जाए इसे लेकर बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर में उहापोह की स्थिति है. इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 भी खेला जाना है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर ने मुख्य चयनकर्ता को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर एक बड़ी सलाह दे डाली है. जो काफी ज्यादा चौंकाने वाली है.

इस दिग्गज ने सेलेक्टर्स को दी बड़ी सलाह

Sanjay Manjrekar
Sanjay Manjrekar

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बतौर मध्यक्रम या फिर निचले क्रम के बल्लेबाज के रुप में टीम में शामिल करने की चर्चा के बीच दिग्गज क्रिकेटर रहे संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा है, 'सूर्यकुमार यादव एक कमजोर खिलाड़ी हैं एशिया कप और विश्व कप में चयन से पहले उनपर काम करना होगा. उन्हें वनडे फॉर्मेट में उनका रोल बताना होगा. अन्यथा उनका चयन गलत साबित हो सकता है.' संजय मांजरेकर का ये बयान सुर्खियों में है.

आखिर इस तरह बयान देने के पीछे की क्या है वजह

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

संजय मांजरेकर ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर जो बयान दिया है उसके पीछे की कहानी इस बल्लेबाज के आंकड़े बया करते हैं. दरअसल, एशिया कप (Asia Cup 2023) वनडे फॉर्मेट में होने वाला है. भारतीय टीम ने वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव को मध्यक्रम में बहुत मौके दिए हैं लेकिन वे अबतक इस फॉर्मेट में टी 20 वाला फॉर्म नहीं दिखा पाए हैं. यही वजह है कि एशिया कप और फिर विश्व कप में उनके चयन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में लगातार 3 मैचों में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पेवेलियन लौट गए थे जिसके बाद उन्हें वनडे टीम से बाहर करने की मांग उठी थी लेकिन वे टीम में अभी भी बने हुए हैं और संभव है कि एशिया कप (Asia Cup 2023) के साथ साथ विश्व कप की टीम में भी दिखें. टिम इंडिया को उनपर विश्वास है कि वे निचले क्रम में आकर कमाल कर सकते हैं और फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. यादव ने अपने वनडे करियर में अबतक 26 मैच खेले हैं जिसमें 24.33 की साधारण औसत से 511 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- शिखर धवन ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर कर दी भविष्यवाणी, बुमराह-सूर्या नहीं, इन 5 खिलाड़ियों को बताया सबसे बड़ा मैच विनर

Tagged:

asia cup 2023 Suryakumar Yadav World Cup 2023 team india sanjay manjrekar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.