WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज में मेंजबान टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत को सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को किसी भी तरह से हार जाती है तो उसका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) खेलने के सपने पर श्रीलंका और कीवी टीम के बीच खेली जा रही है 2 मैचो की टेस्ट सीरीज पर निर्भर होना पड़ेगा।
लेकिन, श्रीलंका की वर्तमान स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें 2-0 से हराना कीवियों की बशकी बात नहीं है। हालांकि, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कोमेंटेटर संजय माजरेंकर का मानना है कि टीम इंडिया इंडिया दूसरी बार डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबले खेलने वाली है। इसी बीच उन्होंने एक बड़ा बयान देकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है।
भारत खेलेगा WTC Final
ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम को एक बड़ा झटका दिया है। ऐसे में भारत को 2-0 की अजय बढ़ते के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसी कड़ी में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक मजबूत पकड़ बना ली है। खेल के दूसरे दिन कंगारू बल्लेबाजो ने शानदार गेंदबाजी कर 450 से ऊपर का पहाड़ नुमा लक्ष्य खड़ा कर लिया है। यह मुकाबला भारत की झोली से जाता हुआ नजर आ रहा है।
यदि ऑस्ट्रेलिया इस मैच को हार भी जाती है तो भी उसे WTC की अंक तालिका में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। बता दे कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से WTC के फाइनल (WTC Final) में प्रवेश करने वाली इकलौती टीम बन चुकीं है। ऐसे में जंग अभी फिलहाल, भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली है। ऐसे में कोमेंटेटर संजय मांजरेकर ने एक बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि,
"मुझे लगता है भारत पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुका है, लेकिन आप जानते हैं कि चौथा मैच जीतने के बाद ही आधिकारिक तौर पर भारत फाइनल में पहुंच सकेगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बेहद ही रोमांचक रही है।"
"खासकर ऑस्ट्रेलिया ने जो इंदौर टेस्ट में वापसी की है और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा यह मुकाबला भी। इस स्टेडियम की सारी टिकटें बिक चुकी हैं। उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज को लेकर भी कहा कि मुझे नहीं लगता श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा पाएगा।"
इस तारीख को खेलेगा जाएगा WTC Final
टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरूआत की थी। जिसके दूसरे फाइनल मुकाबले की तारीख का ऐलान किया जा चुका है। यह फाइनल (WTC Final) मुकाबला इग्लैंड (लंदन) के ओवल में 7 जून को खेला जाना है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन चुकी है। फिलहाल, अभी केवल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंक तालिका में कांटे की जंग जारी है।
भारत के 60.29 और श्रीलंका के 53.33 प्रतिशत अंक है। बेशक टीम इंडिया के पोएंट्स श्रीलंका से ज्यादा है। लेकिन, कीवी टीम अगर लंकाई टीम से हार जाती है तो भारत का पत्ता साफ हो जाएगा। यदि भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो उसका फाइनल खेलने बिल्कुल तय हो जाएगा। उस कीवी टीम पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।