संजय मांजरेकर का पुराना ट्वीट हुआ वायरल, ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर उठाए थे सवाल, आज दिखा रहे जलवा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Sanjay Manjrekar

भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने एक साल पहले ऋषभ पंत की खराब विकेटकीपिंग को लेकर एक ट्वीट किया था. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत  (Rishabh Pant) ने शनदार बल्लेबाजी के साथ अच्छी विकेकीपिंग भी की. बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ पंत के मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के बाद मांजरेकर का पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर जनमकर वायरल हो रहा है.

पंत ने बेहतर प्रदर्शन से दिया Sanjay Manjrekar को जबाव

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. पंत ने पिंक बॉल के शानदार बल्ले करते हुए तीन पारियों में 185 रन बनाए. इसके अलावा, उनका स्ट्राइक रेट 120 से अधिक का रहा. पंत स्टंप के पीछे भी लाजबाव विकेकिपींग की मिशाल पेश की. जिसके चलते पंत को प्लेयर-ऑफ-द-सीरीज़ का पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं भारत ने क श्रीलंका के खिलाफ सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया. भारत की घर में लगातार ये 15वीं जीत है.

पिछले कुछ सालों में इस ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  की बल्लेबाजी और विकेकीपिंग सवालों के घेरों में रही. जिसे लेकर वो आलोचकों के निशाने पर रहे. वहीं स्टंप्स के पीछे उनकी गलतियों की कीमत भी टीम को कई बार चुकानी पड़ी है. बहरहाल इस खिलाड़ी ने अपने विकेकीपिंग में सुधार किया है, क्योंकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार कैच लिए जो उनकी स्मार्ट स्टंपिंग को दर्शाता है.

Sanjay Manjrekar का पुराना ट्वीट हुआ वायरल

श्रीलंका के खिलाफ के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बल्लेबाजी कर आलोचकों को करारा जबाव दिया है. टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के प्लेयर ऑफ द सीरीज़ अवॉर्ड से नवाजा गया. क्योंकि उन्होंने तीन पारियों में 185 रन बनाए. जिसके बाद संजय मांजरेकर का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. दरअसल, पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज़ के दौरान पंत के स्टंपिंग से चूकने का ज़िक्र करते हुए मांजरेकर ने उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स पर सवाल उठाए थे.

rishabh pant sanjay manjrekar