IPL 2022: खराब अंपायरिंग के खिलाफ संजय मांजरेकर ने जताई नाराजगी, सरेआम लगाई जमकर फटकार

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sanjay Manjrekar on poor umpiring in ipl 2022

Sanjay Manjrekar: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया आईपीएल 2022 का 59वां मैच 12 मई को खेला गया. जिसमें एक बार फिर खराब अंपायरिंग देखने को मिली. दरअसल, मैच के शुरुआत में वानखेड़े स्टेडियम में पावर कट होने की वजह से डीआरएस उपलब्ध नहीं थे. जिसके चलते मैच के पहले ओवर में ही सीएसके के बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे डैनियल सैम्स की गेंद पर LBW आउट दिए गए. ऐसे में उन्होंने डीआरएस लेना चाहा लेकिन वह पावर कट के चलते ले नहीं पाए और उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा. ऐसे में इस पूरे मामले पर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बड़ा बयान दिया है.

Sanjay Manjrekar ने खराब अंपायरिंग को लेकर दिया बयान

Sanjay Manjrekar

आईपीएल 2022 के पूरे सीज़न में काफी खराब अंपायरिंग देखने को मिली है. जिसने सबको काफी निराश किया है. इसी के साथ जो चेन्नई और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में हुआ, वो भी एक खराब अंपायरिंग का ही नमूना था. इस साल खराब अंपायरिंग ने सिर्फ फैंस या खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी काफी निराश किया है. भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ और क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) भी एमआई और सीएसके के मैच के बीच हुए इंसिडेंट से काफी नाखुश नज़र आए. मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने इस पूरे मामले को लेकर कहा,

"इंटरनेशनल क्रिकेट में बात होती है कि सफेद गेंद केवल पहले दो-तीन ओवरों में स्विंग होती है. मैंने सातवें-आठवें ओवर में रिले मेरेडिथ को सटीक आउट स्विंग गेंद डालते देखा। जसप्रीत बुमराह को नई गेंद के साथ दो ओवर डालते और स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान करते देख मुझे बहुत मजा आया. गेंद हरकत कर रही थी, शानदार गेंदबाजी हो रही थी और इसमें तकनीकी खराबी ने उनकी मदद की. दो ऐसे फैसले थे जिसपर रिव्यू का उपयोग किया जा सकता था."

पीयूष चावला ने भी दी अपनी राय

Piyush Chawla

भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला को आईपीएल का भी अच्छा तजुर्बा है. वहीं अब चावला ने भी चेन्नई और मुंबई के बीच हुए डीआरएस विवाद को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि इस सीज़न हमने खराब अंपायरिंग देखने को मिली है और जो कुछ भी मैच के दौरान हुआ वो इसका एक और नमूना था. पीयूष ने कहा,

"वह पहली नजर में आउट नहीं लगा क्योंकि गेंद जब पैड पर लगी, तब उसे और आगे जाना था और ऐसा लगा कि वह लेग स्टंप को छोड़कर निकल जाती. हमने इस सीजन में अंपायरिंग के कुछ खराब फैसले देखे हैं और यह उसी का एक नमूना था."

piyush chawla sanjay manjrekar IPL 2022 CSK vs MI 2022