भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को एक बड़ी सलाह दी है. दरअसल 25 दिसंबर को कोच्ची में IPL 2023 के लिए 405 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला किया जाएगा.
जिसमें सभी फ्रेंचाइजी बेस्ट खिलाड़ियों को खरीदकर अपने पाले में शामिल करना चाहेंगी. ऐसे में संजय मांजरेकर ने आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को छठीं बार चैंपियन बनने के लिए अहम सलाह दी है. जिसमें वह ऑक्शन के दौरान के इन 2 विदेशी खिलाड़ियों पर दांव खेल सकते हैं. जो उनकी टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं?
Sanjay Manjrekar ने कहा मुंबई को इन 2 खिलाड़ियों पर लगाए दांव
रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल का पिछला सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. 5बार की चैंपियन टीम साल 2022 में 14 में से 8 मैच हार कर अंक तालिका में 10वें पायदान पर रही. ऐसे में फ्रेंचाइजी पिछले सीजन को भुलाकर आगे बढना चाहेंगी. उसके लिए उन्हें मिनी ऑक्शन में इन दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना होगा. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने स्टार स्पोर्ट्स पर 'गेम प्लान ऑक्शन स्पेशल शॉ में इन 2 नामों का खुलासा करते हुए कहा,
मुंबई स्थित फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 की नीलामी में स्पिन के जादूगर एडम ज़म्पा या आदिल राशिद को टारगेग करेगी. हर आईपीएल टीम को राशिद खान जैसे किसी व्यक्ति की आवश्यकता होती है. वे अपने राशिद खान या सुनील नरेन की तलाश कर रहे हैं. इसलिए शायद यही वह जगह है जहां ज़म्पा या आदिल राशिद जैसा कोई लेग स्पिनर खोजने के लिए समीकरण में आ सकता है. क्योंकि अन्य सभी पहलू पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन के बावजूद ठीक लग रहे हैं."
राहुल चाहर को भी रिटेन लिस्ट में रखना चाहिए था
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि मुंबई द्वारा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर को भी रिटेन लिस्ट में शामिल करना चाहिए था. इस गेंदबाज को पिछले सीजन में पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था.
उनके मुताबिक मुंबई के लिए लेग स्पिनर्स उनका इतिहास रहे हैं. उन्होंने कहा कि तबरेज शम्सी सहित कई ऐसे कलाई के स्पिनर्स हैं जिनमें मुंबई दिलचस्पी दिखा सकती है.
मुंबई इंडियंस ने जिन खिलाड़ियों को किया रिटेन: रोहित शर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्रेविस, आर्चर, बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, बेहरनडॉर्फ, आकाश मधवाल.
मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज: काइरन पोलार्ड, राइली मेरिडिथ, डेनियल सैम्स, फाबियान एलेन, तिमाल मिल्स, संजय यादव, आर्यन जुयाल, मयंक मार्कण्डेय, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, अनमोलप्रीत सिंह, जयदेव उनादकट, बासिल थंपी.